Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Protest against jagadguru paramhansacharya stopped to enter taj mahal agra KMBSNT

परमहंसाचार्य को ताजमहल में नहीं मिली एंट्री, हिंदूवादी संगठनों ने किया प्रदर्शन

  • Updated on 4/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जगद्गुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल में प्रवेश न मिलने के बाद अब हिंदूवादी संगठनों ने इस पर बवाल काटा है। हिंदूवादी संगठनों के कई नेता भगवा वस्त्र पहनकर ताजमहल में घुस गए। हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा। हिंदूसंगठनों के नेताों ने जगद्गुरू के अपमान के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।  वहीं हिंदूमहासभा के पदाधिकारी भारतीय पुरातत्व विभाग के दफ्तर पहुंचे और वहां हंगामा किया। 

हिंदूमहासभा के पदाधिकारियों ने वहां जमकर नारे बाजी की और पुतला दहन का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने पुतला दहन करने से उन्हें रोक दिया। हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन सौंप कर जगद्गुरू परमहंस का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। 

LIC के शेयर आकार को लेकर मोदी सरकार ने अपना रुख साफ किया

क्या है मामला
गौरतलब है कि बुधवार को ताजमहल में जगद्गुरु परमहंसाचार्या को प्रवेश नहीं दिया गया। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में जगद्गुरू और उनके शिष्यों को प्रवेश नहीं दिया गया। उनके भगवा कपड़ों और हाथ में ब्रह्म दंड के कारण उन्हें प्रवेश लेने से रोका गया।

सुप्रीम कोर्ट ने LIC के अस्थायी कर्मचारियों का नए सिरे से सत्यापन का दिया निर्देश

आखिर भगवा से आपत्ति क्यों हैं?
जबकि परमहंसाचार्य के शिष्य के पास ताजमहल में प्रवेश के लिए टिकट भी था। जगद्गुरु ने CISF के जवानों को बताया था कि उनके पास टिकट है। वहीं जगद्गुरु का कहना है कि उन्हें ताजमहल से धक्के मारकर बाहर किया गया है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि आखिर भगवा से आपत्ति क्यों हैं? उन्होंने कहा है कि ये बेहद दुखद है, सनातन संस्कृति का अपमान है और सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। आम लोगों को भी इस बात से दुख पहुंचा है। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि संतो के अपमान पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे क्षमा मांगी है।

comments

.
.
.
.
.