Sunday, Jun 04, 2023
-->
protesting wrestlers on haryana and punjab tour to garner support for mahapanchayat

प्रदर्शनकारी पहलवान महापंचायत के लिए समर्थन जुटाने हरियाणा और पंजाब दौरे पर

  • Updated on 5/25/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपने प्रदर्शन में समर्थन जुटाने के लिये विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया समेत प्रदर्शनकारी पहलवान उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे । उनका मकसद 28 मई को नये संसद भवन के सामने होने वाली महिलाओं की महापंचायत के लिये समर्थन जुटाना है ।

बजरंग और विनेश हरियाणा के जींद गए हैं तो रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान पंजाब गए हैं । जंतर मंतर पर धरने पर मोर्चा संभालने वाली पहलवान संगीता फोगाट ने कहा कि वे सभी अलग अलग स्थानों का दौरा करके भावी कार्रवाई की योजना को लेकर खाप नेताओं से बात कर रहे हैं ।

संगीता ने कहा ,‘‘ विनेश और बजरंग जींद में खाप नेताओं से मिलेंगे जबकि साक्षी और सत्यव्रत पंजाब में महापंचायत के लिये समर्थन जुटा रहे हैं । अगर बृजभूषण को गिरफ्तार करने की हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम नये संसद भवन के सामने महापंचायत करेंगे ।''

सात महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण के खिलाफ देश के शीर्ष पहलवान एक महीने से अधिक समय से धरने पर हैं । वे राजधानी में बंगला साहिब गुरूद्वारा, हनुमान मंदिर, राजघाट समेत विभिन्न जगहों पर जा चुके हैं । उन्होंने 23 मई को कैंडल लाइट मार्च भी निकाला । 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.