नई दिल्ली/टीम डिजीटल। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शुक्रवार को अलग-अलग मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन हुए। कहीं किसान संगठनों ने तो कहीं कारोबारियों ने अपना विरोध जताने के लिए प्रदर्शन का सराहा लिया। अग्निपथ योजना के विरोध में जहां संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन का आह्वाहन किया था। वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा दुकानों के किराए बढाए जाने के विरोध में महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा अपना विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शनों के अलावा जुमे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी सतर्क दिखाई दिया।
अग्निपथ के विरोध में किसानों ने किया प्रदर्शन केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में भाकियू गाजियाबाद की इकाई के किसानों द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। किसानों ने अग्निपथ योजना के विरोध में जमकर नारेबाजी की और ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि इस योजना से ना सेना को फायदा है और ना देश को। सरकार केवल पेंशन से बचने के लिए ऐसी योजना ला रही है। प्रदर्शन करने वालों में भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी विजेन्द्र सिंह, राजकुमार त्यागी, हरेन्द्र, छोटे चौधरी, मंगलसिंह, राजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर भारतीय किसान संगठन के पदाधिकारियों के प्रदर्शन के लिए पहुंचने से पहले ही सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह संगठन के पदाधिकारी कपिल यादव के आवास ग्राम डूंडा हेडा पहुंचे और शान्ति व्यवस्था बनाने अपील की। संगठन की ओर से ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। कपिल यादव ने कहा कि जैसे किसानों को बर्बाद करने के लिए सरकार कृषि कानून लाई थी। उसी तरह युवाओं के भविष्य को बिगाडऩे के लिए अग्निपथ योजना लेकर आई है। जिससे युवाओं में रोष है। सरकार को इस योजना को भी वापस लेना चाहिए। इस मौके पर पवन, नीटू, गौरव, बबलू, विशाल, सुनील, सुमन, किशन, राजेश, महेन्द्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
कारोबारियों ने निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन निगम द्वारा दुकानों के बढ़ाए गए किराए और नामांत्रण शुल्क तीन लाख करने के विरोध में महानगर उद्योग व्यापार मंडल ने तय कार्यक्रम के मुताबिक धरना दिया। कारोबारियों ने सुबह करीब 11 बजे से घंटाघर शहीद भगत सिंह प्रतीमा के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरना स्थल पर 1 घंटे बाद ही सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह पहुंचे। उन्होंने शहर में धारा 144 लागू होने का हवाला दिया और धरना समाप्त करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने डीएम से समक्ष कारोबारियों की समस्याएं रखने का भी आश्वासन दिया। जिसके बाद कारोबारियों ने धरना खत्म कर दिया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष गोपीचंद, प्रांतीय युवा इंकाई के महामंत्री राजदेव त्यागी, गोलमार्केट घंटाघर अध्यक्ष राकेश बवेजा, रमतेराम रोड मार्केट अध्यक्ष राकेश स्वामी, महामंत्री अशोक चावला, वसीम अली, जुगल किशोर, प्रेम अरोरा, आदि मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन रहा चौकन्ना धरना प्रदर्शन और जुमे के बीच पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा। जहां सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने धरना प्रदर्शनों के दौरान मोर्चा संभाला। वहीं पुलिस ने जुमे की नमाज से पहले संवेदनशील जगहों पर चौकसी रखी। ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। इस दौरान कुछ स्थानों पर ड्रोन की मदद से भी निगरानी की गई।
Deepika को याद आया अपना पुराना प्यार, Ranbir Kapoor संग शेयर की यह...
'फैमिली मैन' से लेकर 'मिर्जापुर' तक, इन 5 सुपरहिट वेब सीरीज के आने...
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले PM मोदी, कहा- रिश्तों को देंगे हिमालय...
Varun Tej इसी महीने अपनी गर्लफ्रेंड संग करने जा रहे हैं सगाई, सामने...
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार