Monday, Dec 11, 2023
-->
ptm-be-held-on-large-scale-in-mcd-delhi-government-schools-education-minister-atishi

MCD एवं दिल्ली सरकार के विद्यालयों में बड़े स्तर पर होगी PTM: शिक्षा मंत्री आतिशी

  • Updated on 4/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल । दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली सरकार के विद्यालयों में शिक्षा निदेशालय 30 अप्रैल को बड़े स्तर पर अभिभावक-अध्यापक बैठक (पीटीएम) आयोजित करेगा क्योंकि अभिभावक अनुकूल शिक्षण माहौल प्रदान करने में अहम पक्ष होते हैं। यह पहली ऐसी बैठक होगी जिसमें शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले दिल्ली सरकार के विद्यालय तथा दिल्ली नगर निगम के विद्यालय एक साथ बड़े स्तर पर अभिभावक-अध्यापक बैठक करेंगे।

आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सभी अभिभावकों से इस पीटीमए में भाग लेने तथा अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और विद्यालयों में सुधार के बारे में सुझाव देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के लिए हमेशा प्राथमिकता रही है। पिछले कुछ साल में सरकार ने शिक्षा का बजट बढ़ा दिया है, स्कूल अवसंरचना में सुधार किया है, सरकारी विद्यालयों में बच्चों को अनुकूल शिक्षण माहौल परिवेश प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया है।''

मंत्री ने कहा, ‘‘ ..हमने अभिभावकों को विद्यालयों से भी जोड़ने का काम किया है क्योंकि वे शिक्षा व्यवस्था के अहम पक्ष हैं। इससे न केवल शिक्षा व्यवस्था में, बल्कि बच्चों के सीखने के स्तर में भी बहुत सकारात्मक बदालव नजर आए हैं।'' आतिशी ने कहा, ‘‘अब हम मेगा पीटीएम के माध्यम से एमसीडी विद्यालयों में भी बदलाव लाने की यह प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं।'' उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों के विद्यालयों में इस पीटीएम में शामिल होने की अपील की और कहा कि यह रविवार को होगी ताकि बच्चे के माता-पिता दोनों बैठक में हिस्सा ले सकें।

आतिशी ने कहा, ‘‘ पहले ही दिन से केजरीवाल सरकार का मानना रहा है कि यदि हम सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना चाहते हैं तो हमें अभिभावकों को इस प्रक्रिया से जोड़ना होगा।'' शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार के सत्ता में आने से पहले यह सोचा जाता था कि पीटीएम केवल निजी विद्यालयों में होती है और ये उन अभिभावकों के लिए है जो पढ़े-लिखे हैं। लेकिन जब से दिल्ली सरकार के विद्यालयों में पीटीएम शुरू हुई है तब से अभिभावक इस प्रक्रिया का हिस्सा रहे हैं। इससे बच्चों और उनकी शिक्षण क्षमता में सकारात्मक विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।''

वहीं, महापौर शैली ओबरॉय ने कहा कि यह पीटीएम एक क्रांतिकारी कदम साबित होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ स्कूलों में अभिभावकों की सहभागिता बढ़ने से एमसीडी विद्यालयों में बड़ा बदलाव आएगा। बड़े स्तर की इस पीटीएम के माध्यम से हमारे अध्यापक अभिभावकों को बता पाएंगे कि कैसे वे घर पर अपने बच्चों की खातिर पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल बना सकते हैं।'' महापौर ने कहा, ‘‘अभिभावक भी विद्यालय में सुधार के लिए अपना सुझाव दे सकते हैं।'' 

comments

.
.
.
.
.