Wednesday, Jun 07, 2023
-->

Peta की Pm मोदी से अपील, सरकारी कार्यक्रमों में न परोसा जाए नॉन वेज

  • Updated on 4/25/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल।  पीपुल फोर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा)  ने भारत के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी सरकारी बैठकों और कार्यक्रमों में सभी तरह के नॉन वेज फूड पर रोक लगाने की अपील की। ये आग्रह पेटा ने पीएम को एक खत लिख कर किया है।

खुलासा: इस कारण से नक्सलियों ने किया जवानों पर हमला!

पेटा ने खत में लिखा है कि हाल ही में जर्मनी के पर्यावरण मंत्री ने सरकारी बैठकों में मेनू से मांसाहारी पदार्थों को परोसे जाने को प्रतिबंधित कर दिया है। जर्मनी में सरकारी कार्यक्रमों में नॉन वेज परोसे जाने पर रोक पेटा के अनुरोध के बाद हुई। जिस कारण से इसने मोदी से भी आग्रह किया है कि  ग्रीन हाउस गैसों पर नियंत्रण होगा. साथ ही जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से निपटने में भी मदद मिलेगी।

सगाई कर सागरिका के हुए जहीर, Social Media पर Photo पोस्ट कर दिया Surpize

पेटा चाहता है कि भारत में भीपर्यावरण अनुकूलता को मद्देनजर रखते हुए मांस पदार्थों को सरकारी कार्यक्मों और इवेंट से पशुओं से उत्पन्न नॉनवेज  वाले खाने को प्रतिबंधित कर दिया जाए। इतना ही नहीं पेटा ने खुद पीएम मोदी एक शाकाहारी और पर्यावरण को अनुकूल बनाए रखने में उनके खाने की महत्वपूर्ण भूमिका है। पेटा के अनुसार यह समय केंद्र सरकार को अपने नेतृत्व का पालन करना चाहिए और अपने भोजन में नॉनवेज खाने को न शामिल कर पर्यावरण की रक्षा करने में योगदान देना चाहिए।

पेटा का माममला है कि  मांस उत्पादन से जलवायु परिवर्तन  हो रहा है और इसलिए ही देश को सूखे का सामना भी करना पड़ रहा है। विश्व में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का लगभग 51 प्रतिशत उत्पादन करने के अलावा मांस का उत्पादन भारी मात्रा में पानी, भूमि और खाद्य संसाधनों का उपयोग करता भी करता है। फिहलाह मोदी की ओर से इस पत्र पर अभी कोई एक्शन नहीं लिया गया है लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि मोदी इस पर कदम उठा सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.