Monday, Mar 20, 2023
-->
punjab aap government considering film city project: cm mann

पंजाब की AAP सरकार फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर कर रही है विचार : CM मान

  • Updated on 1/22/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म सिटी स्थापित करने की संभावना पर विचार कर रही है। मान ने यह टिप्पणी दो दिवसीय मुंबई दौरे के दौरान की। वह देश की आर्थिक राजधानी में उद्योगपतियों से मिलने गए हैं, ताकि उन्हें राज्य में निवेश के लिए आकर्षित कर सकें। 

TMC सांसदों ने शेयर किया PM मोदी पर बीबीसी के विवादित डॉक्यूमेंट्री का लिंक

  •  

यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुंबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कारोबारी प्रतिनिधियों और प्रमुख कंपनियों के पदाधिकारियों से मिलेंगे, ताकि पंजाब में निवेश लाया जा सके। बयान के मुताबिक, ‘‘विभिन्न क्षेत्रों में समझौता करने के लिए मान प्रमुख कारोबारियों से मुलाकात करेंगे।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहते हैं: केजरीवाल

अपने मुंबई दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कंपनियों के प्रमुखों के साथ रणनीतिक समझौते के लिए बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री दौरे के दौरान उद्योगपतियों को अगले महीने मोहाली में होने जा रहे पंजाब निवेश सम्मेलन का न्योता भी देंगे।'' 

आरोपों से घिरे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने समर्थकों से की अपील

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.