नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने तेजिन्दर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी से जुड़े विवाद को लेकर केन्द्र और हरियाणा की भाजपा नीत सरकारों पर शनिवार को निशाना साधा और कहा कि देश का शासन संविधान के अनुरुप चलेगा, तानाशाही/निरंकुशता नहीं चलेगी। दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि दिल्ली स्थित बग्गा के आवास से उनकी गिरफ्तारी में राज्य पुलिस ने ‘सभी प्रक्रिया का पालन’ किया था।
भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराएगी दिल्ली पुलिस
आप नेता ने कहा कि प्रजाब पुलिस द्वारा बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद उनसे जांच में शामिल होने का अनुरोध करते हुए पांच नोटिस भेजे गए थे ‘लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।’’ बग्गा के आदतन अपराधी होने का दावा करते हुए कंग ने कहा, ‘‘यह उनके खिलाफ पहला मामला नहीं है। एक आदतन अपराधी को मोहाली की अदालत में पेश करने के लिए लाया जा रहा था, लेकिन उसे छुड़ा लिया गया और पंजाब पुलिस के कर्मियों को बंदी बना लिया गया। पूरे देश ने भाजपा नीत केन्द्र और हरियाणा सरकारों के इस निरंकुश व्यवहार को देखा।’’
DMRC का आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर ‘इंटरचेंज हब’ बनाने का ऐलान
पंजाब में आप के प्रवक्ता ने दावा किया कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में बग्गा के खिलाफ 20 मामले हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ऐसे असामाजिक तत्व को कानूनी तौर पर सजा मिलनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्यवश देश की सरकार उनका साथ दे रही है।’’ कंग ने कहा, ‘‘...यह देश कानून, संविधान के अनुरुप चलेगा, निरंकुश शासन से नहीं।’’ गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने अप्रैल में भड़काऊ भाषण देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के मामलों में बग्गा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। मोहाली निवासी आप नेता सन्नी अहलूवालिया की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 22.5 प्रतिशत बढ़ा, जियो में भी फायदा
बग्गा के 31 मार्च के वक्तव्य को लेकर एक अप्रैल को उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 31 मार्च को बग्गा भाजपा युवा मोर्चा के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीवाईजेएम) के राष्ट्रीय सचिव बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार किया था, लेकिन हरियाणा पुलिस ने रास्ते में अपने अधिकार क्षेत्र में उन्हें रोक लिया। दिल्ली पुलिस बग्गा को वापस ले आयी।
पवन हंस को स्टार9 मोबिलिटी को सौंपने की प्रकिया की डेडलाइन तय
कंग ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि इस मुद्दे पर कांग्रेस भी भाजपा का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे साबित होता है कि भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।’’ इसबीच, बीवाईजेएम कार्यकर्ताओं ने आप के पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आप के खिलाफ नारेबाजी की।
मोदी सरकार ने मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में AFSPA कानून 6 महीने के लिए...
मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लें PM मोदी, सर्वदलीय बैठक बुलाकर हल...
दिल्ली सेवा विवाद : दलीलों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र, दिल्ली...
दिल्ली में मोहल्ला बस योजना : DTC ई-बसें खरीदने के लिए करेगी करार
अडाणी पोर्ट्स 19.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर के अन्य बॉन्ड वापस खरीदेगी
अडाणी मामले में कांग्रेस ने SEBI जांच पर उठाए सवाल, जेपीसी की मांग...
उज्जैन में सड़क पर खून से लथपथ मिली 12 वर्षीय लड़की, जांच में...
राहुल गांधी ने कुलियों के साथ मुलाकात का वीडियो जारी कर महंगाई और...
दिल्ली-एनसीआर की तर्ज पर करना पड़ सकता है अयोध्या का भी विस्तार :...
दिल्ली में चोरी के संदेह में एक व्यक्ति की पीट- पीट कर हत्या