Friday, Jun 09, 2023
-->
punjab budget: aap mann government focus on education, health as well as law and order

पंजाब बजट: AAP सरकार का शिक्षा, सेहत के साथ कानून व्यवस्था पर भी फोकस

  • Updated on 3/10/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पंजाब में एक खालिस्तान समर्थक उपदेशक के समर्थकों द्वारा अजनाला पुलिस स्टेशन की घेराबंदी करने के कुछ दिनों बाद राज्य सरकार ने शुक्रवार को ‘पंजाब के दुश्मनों' को कायदे में रहने या बर्बादी के लिए तैयार हो जाने की चेतावनी दी। यह चेतावनी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में बजट भाषण के दौरान दी। चीमा ने यहां पंजाब विधानसभा में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का कुल 1.96 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। 

AAP ने छत्तीसगढ़ में कोयला डील में अडानी को घेरा, प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम बघेल

  •  

अपने पहले पूर्ण बजट में आम आदमी पार्टी सरकार ने कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए 10,523 करोड़ रुपये स्वीकृत किए, जो पिछले साल से 11 प्रतिशत ज्यादा हैं। चीमा ने कहा, “कुछ बुरी ताकतें हमारे सीमावर्ती जिले में शांति व्यवस्था को भंग करने का मौका ढूंढती रहती हैं। पूर्व में ऐसे प्रयासों को हमारी बहादुर पुलिस ने नाकाम कर दिया है।” 

मोदी सरकार ने अडाणी समूह को श्रीलंका पर थोपने का प्रयास किया: कांग्रेस

उन्होंने कहा, “अपनी सरकार की तरफ से मैं पंजाब के दुश्मनों को कायदे में रहने की चेतावनी देता हूं अन्यथा सरकार उन्हें जड़ से उखाड़ फेंकेगी।” पंजाब की सत्तारूढ़ ‘आप' सरकार राज्य में ‘बिगड़ती कानून-व्यवस्था' को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। 

डीयू के कॉलेज के शिक्षकों ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र लिख ‘व्यापक भ्रष्टाचार' का आरोप लगाया 

मंत्री ने हालांकि अमृतसर के पास अजनाला की घटना का उल्लेख सीधे नहीं किया। गौरतलब है कि 23 फरवरी को चरमपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के समर्थक एक पुलिस थाने में जबरन घुस गए और उन्होंने एक कैदी को रिहा करने के लिए पुलिस पर दवाब बनाया। 

तमिलनाडु में मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियोः बिहार पुलिस ने दर्ज की एक और FIR


 

comments

.
.
.
.
.