Tuesday, Mar 21, 2023
-->
punjab cabinet cm bhagwant mann announces big decision kmbsnt

पंजाब कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, घर-घर पहुंचेगा राशन, 26 हजार से ज्यादा भर्तियां...

  • Updated on 5/2/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाब में आज मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आम जनता की सुविधाओं से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए। जिनमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 26 हजार से ज्यादा भर्तियों समेत घर-घर राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी मिलना शामिल है। सीएम मान ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है। 

सभी तकनीकी कर्मचारियों को मिलेगा जोखिम भत्ता: शिवगोपाल मिश्रा 

पंजाब कैबिनेट के बड़े फैसले-

1) कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी

2) एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी

3) घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी

4) मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8करोड़ मुआवज़े को मंजूरी 38.08 करोड़- किसानों को 03.81 करोड़- खेत मजदूरों को

5) छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं। 

अतीत की अनुगूंज : पर्यटक केंद्र का आरंभ राजनगर के रॉयल गार्डेन्स को करेगा पुनर्जीवित

पहले कर चुके हैं 300 यूनिट बिजली फ्री
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर ये भी लिखा कि हम सिर्फ ऐलान नहीं करते, जो कहते हैं, वो करते हैं। इससे पहले पंजाब सरकार 300 यूनिट बिजली फ्री करने का फैसला कर चुकी है। पंजाब सरकार ने 2 किलोवाट तक बिजली लोड करने वाले परिवारों के 31 दिसंबर 2021 तक पुराने बिजली बिलों का बकाया माफ कर दिया। इसके साथ ही 1 जुलाई 2022 से पंजाब के हर घर में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। किसानों को दी जाने वाली सब्सिडीवाली बिजली की आपूर्ति यथावत जारी रहेगी।

 

comments

.
.
.
.
.