Monday, Oct 02, 2023
-->
punjab-cm-amarinder-singh-recommended-death-penalty-for-drug-smugglers

पंजाब में ड्रग्स माफिया के सफाए के लिए अमरिंदर सरकार ने उठाया बड़ा कदम

  • Updated on 7/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पंजाब में मादक पदार्थ के ओवरडोज से मौत की घटनाएं बढ़ने को लेकर आलोचना से घिरे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह मंत्रिमंडल ने केंद्र को मादक पदार्थों के तस्करों के लिए मृत्युदंड की सिफारिश करने का फैसला किया है। इस कदम का मकसद है कि यह सजा इस जघन्य अपराध के लिए डर और रोकथाम का काम करेगी। मादक पदार्थ से पंजाब और कई अन्य स्थानों पर युवकों की जिंदगी बर्बाद हो रही है। 

येचुरी ने देश के आर्थिक हालात पर मोदी सरकार को सुनाई खरी-खरी

पंजाब सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्र को औपचारिक रुप से यह सिफारिश करने का फैसला लिया गया। AAP और शिरोमणि अकाली दल समेत विपक्षी दल 15 माह पुरानी अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार की आलोचना कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले 4 हफ्ते में इस समस्या का हल करने का वादा करने वाली यह सरकार इस बुराई को रोकने में विफल रही है। 

कांग्रेस का आरोप- मोदी सरकार में चल रहा है 'लिंचिंग मूवमेंट'

पंजाब के कई भागों में ड्रग्स के ओवरडोज से युवकों की मौत को लेकर रोष है और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ 1 जुलाई से प्रदेश में ‘ब्लैक वीक एगेंस्ट चिट्टा’ अभियान चलाया जा रहा है। मंत्रिमंडल ने मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश के लिए उठाए गए कदमों की डेली बेसिस पर समीक्षा करने के लिए अवर मुख्य सचिव (गृह) एनएस काल्सी की अध्यक्षता में एक स्पेशल टास्ट फोर्स बनाई है। 

कठुआ रेप-मर्डर केस : आठवें किशोर आरोपी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

इस संबंध में मंत्रिमंडल की उपसमिति भी बनाई गई है। विशेष कार्यबल सीधे इस उपसमिति को रिपोर्ट करेगा। सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद ट्वीट किया, 'मेरी सरकार ने ड्रग तस्करी के लिए सजा-ए-मौत की सिफारिश करने का फैसला किया है। इस सिफारिश को केंद्र की मोदी सरकार के पास भेजा जा रहा है। जैसा कि मादक पदार्थों की तस्करी पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर रही है, ऐसे में इसके लिए मिसाल देने लायक सजा जरुरी है। मैं मादक पदार्थ मुक्त पंजाब के प्रति अपनी कटिबद्धता पर अडिग हूं।'     

कांबली की पत्नी ने बिना सोचे जड़ा सिंगर के पिता को थप्पड़, Video में दिखा सच!

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.