Tuesday, Sep 26, 2023
-->
punjab gave two applications to high court on bagga arrest center to make it party rkdsnt

बग्गा की गिरफ्तारी पर पंजाब ने हाई कोर्ट में दो आवेदन दिए, केन्द्र को पक्ष बनाने की अपील

  • Updated on 5/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भाजपा नेता तेजिन्दर पाल बग्गा की गिरफ्तारी के मामले में केन्द्र को पक्ष बनाने और दिल्ली के जनकपुरी तथा हरियाणा के कुरुक्षेत्र के थानों की छह मई के सीसीटीवी का फुटेज संरक्षित रखने का अनुरोध करते हुए पंजाब सरकार ने शनिवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में दो अर्जियां दी हैं। 

भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराएगी दिल्ली पुलिस 

पंजाब सरकार ने आरोप लगाया है कि बग्गा के खिलाफ मोहाली में पिछले महीने दर्ज प्राथमिकी के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची राज्य पुलिस की टीम को जनकपुरी और कुरुक्षेत्र थानों में ‘बंधक’ बनाकर रखा गया। दिल्ली पुलिस की ओर से पेश भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन ने शनिवार को कहा, ‘‘अदालत द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगे जाने पर उन्होंने (पंजाब सरकार) दो आवेदन दिए हैं।’’ 

DMRC का आरके आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन पर ‘इंटरचेंज हब’ बनाने का ऐलान

पंजाब सरकार के दो आवेदनों में से एक में भारत सरकार और दिल्ली पुलिस के आयुक्त को पक्ष बनाने का अनुरोध किया गया है। दूसरे आवेदन में अनुरोध किया गया है कि दिल्ली के जनकपुरी थाने और हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पीपली और सदर थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की छह मई की फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश दिया जाए। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ 22.5 प्रतिशत बढ़ा, जियो में भी फायदा

पंजाब सरकार ने कथित रूप से बंदी बनाए गए अपने पुलिसकर्मियों के संबंध में शुक्रवार को उच्च न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की, हालांकि हरियाणा और दिल्ली पुलिस, दोनों ने ही इस आरोप से इंकार किया है। इस मामले में सुनवाई न्यायमूर्ति ललित बत्रा की पीठ ने की। 

पवन हंस को स्टार9 मोबिलिटी को सौंपने की प्रकिया की डेडलाइन तय

जैन ने कहा कि मामले में शामिल सभी पक्षों की सहमति से शनिवार को सुनवाई स्थगित कर दी गई और अब अगली सुनवाई 10 मई को होगी क्योंकि इस संबंध में दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका किसी अन्य पीठ के पास है। सुनवाई के बाद जैन ने कहा, ‘‘शनिवार को न्यायमूर्ति जी. एस. गिल की पीठ ने मामले की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।’’ 


 

comments

.
.
.
.
.