नई दिल्ली/टीम डिजीटल। पंजाबी समाज ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता के दौरान पंजाबी समाज के प्रतिनिधि इंद्रजीत टीटू ने सभी राजनैतिक दलों से अपील की कि वह मेयर प्रत्याशी के तौर पर पंजाबी समाज के नुमांइदे को मौका दें। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पंजाबी समाज की नुमांइदगी बढाई जाए। क्योंकि महापौर चुनाव में आने वाले ढाई विधानसभा क्षेत्र में पंजाबी समाज के दस प्रतिशत मतदाता आते हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों को महापौर चुनाव में पंजाबी समाज को नेतृत्व देने पर गभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंनें पार्षद के टिकटों में भी दस प्रतिशत पंजाबी समाज को देने की मांग उठाई।
इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि 1952 से 1967 तक सरदार तेजा सिंह ने गाजियाबाद में पंजाबी समाज का प्रतिनिधित्व किया। उसके बाद से पंजाबी समाज को गाजियाबाद में नेतृत्व नहीं मिला। चुनाव आने पर पंजाबी समाज को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया जाता है। उन्होंने महापौर चुनाव में पंजाबी समाज के काबिल लोगों से आगे आने की मांग की।
इंद्रजीत सिंह टीटू ने कहा कि गाजियाबाद विधानसभा में पंजाबी समाज के लगभग 40 हजार मतदाता हैं, साहिबाबाद में पंजाबी मतदाताओं की संख्या लगभग 80 हजार हैं, मुरादनगर विधानसभा के महापौर वाले क्षेत्र में भी लगभग 35 हजार पंजाबी रहते हैं। ऐसे में पंजाबी समाज को महापौर चुनाव में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज का इतिहास कुर्बानियों से भरा है। कारोना काल में पंजाबी समाज के लोगों ने जनता की बढ़ चढकऱ सेवा की। पे्रसवार्ता के दौरान व्यापारी नेता व पंजाबी समाज से आने वाले तिलकराज अरोड़ा भी इंद्रजीत सिंह टीटू के साथ रहे। इंद्रजीत सिंह टीटू रालोद से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने रालोद हाईकमान तक भी अपनी बात पहुंचाई है। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी अध्यक्ष से मांग कर चुके हैं कि महापौर चुनाव में प्राथमिकता पर पंजाबी समाज को टिकट दिए जाएं। उन्होंने दावा किया कि महापौर का टिकट यदि पंजाबी समाज को मिलता है तो जीत सुनिश्चित हो सकती है।
राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर कायस तेज, भाजपा नेता वसुंधरा राजे भी...
माकपा ने सिलक्यारा सुरंग हादसे का मुद्दा संसद में उठाया, कंपनी पर...
मिजोरम चुनाव रिजल्ट : MNF के 11 में से 9 मंत्री ZPM उम्मीदवारों से...
भारत में 2022 में ‘महिलाओं के खिलाफ अपराध' की 4.45 लाख FIR दर्ज की...
विधानसभा चुनावों के नतीजों का असर ‘इंडिया' गठबंधन पर नहीं होगा :...
विधानसभा नतीजे लोकसभा चुनाव के लिए जनता के मूड का आइना नहीं हैं: AAP
विधानसभा चुनाव रिजल्ट दिखाते हैं हिंदी पट्टी में कायम है ‘मोदी का...
चुनावी नतीजों से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाए नए रिकॉर्ड
राजस्थान चुनाव रिजल्ट : विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या घटी
राजस्थान विस चुनाव रिजल्ट : कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले...