Saturday, Dec 02, 2023
-->
quota-holders-demonstrated-burnt-effigy-of-mp-sanjay-singh

कोटाधारकों ने किया प्रदर्शन, जलाया सांसद संजय सिंह का पुतला

  • Updated on 12/29/2022

 

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (डीएसआरडीएस) के बैनर तले राजधानी के 2 हजार कोटाधारकों ने वीरवार को आईटीओ स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए खाद्य आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और वहां से पैदल मार्च करते हुए आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचकर सांसद संजय सिंह का पुतला जलाया। इसके बाद डीएसआरडीएस ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, खाद्यमंत्री इमरान हुसैन, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली के मुख्यसचिव नरेश कुमार, केंद्रीय खाद्यमंत्री पीयूष गोयल व खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा को ज्ञापन सौंपा।

हमारी मांगों को माने विभाग व सरकार : शिवकुमार गर्ग
डीएसआरडीएस के अध्यक्ष शिवकुमार गर्ग ने कहा कि जिस तरह राशन एक राशनकार्डधारी का हक है, उसी तरह कमीशन समय पर मिलना कोटाधारक का अधिकार है। बावजूद 6 महीने से राजधानी के कोटाधारकों को कमीशन नहीं दिया गया है। इसके अलावा अभी तक नवम्बर का पूरा राशन नहीं पहुंचा है। हाल यह है कि दिसम्बर का वन नेशन-वन राशनकार्ड के तहत 54.91 फीसदी गेंहू, 71.57 फीसदी चावल और एनएफएसए के अंतर्गत 77.29 फीसदी गेंहू व 85.37 फीसदी चावल व पीएमजीेकेएवाई के अंतर्गत 95.54 फीसदी गेंहू व 94.5़1 फीसदी चावल का उठान नहीं हो पाया है। जबकि जनवरी शुरू होने में गिनती के दिन बचे हैं और एनएफएस एक्ट के तहत एडवासं राशन आपूर्ति का प्रावधान है। बावजूद इनके सांसद संजय सिंह राज्यसभा में खड़े होकर कोटाधारकों के लिए अशोभनीय टिप्पणी करते हैं। यही वजह है कि हमें विरोध-प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ा है। हाल यह है कि एफसीआई गोदाम में तैनात डीएससीएससी का स्टॉफ अपनी मनमर्जी चला रहा है और एफएसओ व एफसीआई अपने व्यक्तिगत लाभ को देखते हुए राशन की आपूर्ति चुनिंदा दुकानों पर करवा रहे हैं। यदि विभाग व दिल्ली सरकार हमारी मांगों को नहीं मानेगी तो कोटाधारक अगले माह का राशन वितरण करने में असमर्थ होंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.