Saturday, Sep 30, 2023
-->
raghuram-rajan-said-npas-may-witness-unprecedented-increase-prsgnt

RBI पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चेताया कहा- अगले छह महीने में बढ़ जाएगा बैंकों का डूबा कर्जा

  • Updated on 7/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने बैंक के फंसे कर्ज यानी एनपीए को लेकर चेताया है। उन्होंने कहा है कि अगले छह महीने में एनपीए में उल्लेखनीय रूप से बढ़ोतरी हो सकती है।

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि इस समस्या को जितनी जल्दी पहचान कर सोल्व किया जाए उतना अच्छा होगा। कोरोना लॉकडाउन के कारण कंपनियों पर निगेटिव असर पड़ा है और उनमें से कई कर्ज की किस्त लौटाने में सक्षम भी नहीं हो रही हैं।

चीन से आयात को झटका देने की तैयारी में कॉस्मेटिक इंडस्ट्री, बढ़ रही है स्वदेशी प्रोडक्ट की मांग

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम सच में एनपीए के वास्तविक स्तर को पहचाने में देरी करेंगे तो आने वाले छह महीने में एनपीए का स्तर काफी अप्रत्याशित होने जा रहा है।

रघुराम राजन नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लायड एकोनॉमिक रिसर्च द्वारा आयोजित इंडिया पॉलिसी फोरम 2020 के एक वेबिनार में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जनधन खाते का प्रचार-प्रसार जितना किया गया उतना उसने काम नहीं किया।

अर्थव्यवस्था के लिए महंगी पड़ेगी कोरोना वैक्सीन में देरी, 7.5% लुढ़क सकती है जीडीपी

लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना काल के बाद भी भारतीय कृषि क्षेत्र ने अर्थव्यवस्था को बना कर रखा हुआ है। उन्होंने मोदी सरकार के कामों में सुधार की बात की और कहा कि लंबे समय तक सुधारों को बढ़ाया जाना होगा।

Google भारत में करेगी 75 हजार करोड़ रुपए इंवेस्ट, इस तरह से बदलेगा भारत का डिजिटल फेस

इस दौरान आरबीआई के एक और पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा है कि सरकार को कृषि क्षेत्र के प्रदर्शन का लाभ उठाकर वृद्धि को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा बेहतर है। कोरोना काल में ग्रामीण क्षेत्रों ने ही अर्थव्यवस्था को बचा रखा है।

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.