नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित इलाकों में अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बुलडोजर से मकान नहीं, बल्कि देश के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश के संवैधानिक मूल्यों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना वाला पृष्ठ और एक बुलडोजर की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये भारत के संवैधानिक मूल्यों को ध्वस्त किया गया है। ये गरीबों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने का सरकार प्रायोजित कदम है। भाजपा को इन सबके बजाय अपने दिल में बैठी नफरत को खत्म करना चाहिए।’’
This is a demolition of India’s constitutional values. This is state-sponsored targeting of poor & minorities. BJP must bulldoze the hatred in their hearts instead. pic.twitter.com/ucSJK9OD9g — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2022
This is a demolition of India’s constitutional values. This is state-sponsored targeting of poor & minorities. BJP must bulldoze the hatred in their hearts instead. pic.twitter.com/ucSJK9OD9g
AAP ने देश में दंगों को लेकर अमित शाह, भाजपा पर बोला तीखा हमला
इससे पहले, राहुल गांधी ने उस खबर को साझा करते हुए देश में कथित तौर पर कोयले की कमी होने का मुद्दा उठाया जिसमें दावा किया गया है कि ऊर्जा संयंत्रों में कोयले का भंडार कम हो गया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘आठ साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ आठ दिनों का कोयला भंडार बचा है।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी, मंदी निकट है। बिजली की कटौती से छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे जिससे और रोजगार जाएंगे। नफरत का बुलडोजर रोकिए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू करिये।’’
कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ पर लटकी अनुशासनहीनता की कार्रवाई की तलवार
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस देश में महंगाई, बेरोजगारी, धर्मांधता, रुढि़वादिता पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए, परंतु उन सबको छोड़कर बुलडोजर सत्ताधारी दल द्वारा केवल और केवल इंसानियत पर चलाया जा रहा है, भाईचारे पर चलाया जा रहा है, भाई को भाई से लड़वाने के लिए चलाया जा रहा है।’’
जहांगीरपुरी में बुलडोजर अभियान के बाद सुप्रीम कोर्ट हुआ सक्रिय, दिया आदेश
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह देश का दुर्भाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी की संकीर्ण विचारधारा ने 21वीं सदी के सपनों का भारत, प्रगतिशील और सुदढ़ भारत आज केवल और केवल बुलडोजर की राजनीति पर लाकर सीमित कर दिया है।’’ कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा, ‘‘बुलडोजर से सिर्फ मकान ध्वस्त नहीं हो रहे, आपका-हमारा संविधान ध्वस्त हो रहा है।’’ पार्टी ने यह भी कहा, ‘‘दिल्ली, भाजपा-आम आदमी पार्टी की नफरत की नयी प्रयोगशाला बन चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का मौन कहीं ना कहीं उनकी सहमति है, वहीं दिल्ली में विफल रही कानून-व्यवस्था की जिम्मेदार केंद्र सरकार है। हम सबको मिलकर इस नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए।’’
8 years of big talk has resulted in India having ONLY 8 DAYS of coal stocks. Modi ji, stagflation is looming. Power cuts will crush small industries, leading to more job losses. Switch off the bulldozers of hate and switch on the power plants! pic.twitter.com/CiqP9SlHMx — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2022
8 years of big talk has resulted in India having ONLY 8 DAYS of coal stocks. Modi ji, stagflation is looming. Power cuts will crush small industries, leading to more job losses. Switch off the bulldozers of hate and switch on the power plants! pic.twitter.com/CiqP9SlHMx
ममता की राज्यपाल से अपील- केंद्र से उद्योगपतियों को एजेंसियों के जरिये ‘परेशान न करने’ को कहें
कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने आरोप लगाया कि देश में चल रही ‘नफरत की राजनीति’ का मकसद केंद्र सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाना है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री की चुप्पी खतरनाक है। उनकी चुप्पी की सिर्फ दो वजहें हो सकती हैं। या तो नफरत के अभियान को उनका समर्थन है या फिर उन्हें देश में जो रहा है उसकी चिंता नहीं है।’’
CM योगी ने पुजारियों और पुरोहितों के कल्याण के लिए बोर्ड गठित करने का दिया निर्देश
गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की गई। बाद में उच्चतम न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी और यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया। जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...