Saturday, Mar 25, 2023
-->
rahul congress said constitution destroyed by bulldozer bjp pm modi silence dangerous rkdsnt

राहुल बोले- बुलडोजर से संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है, पीएम मोदी की चुप्पी खतरनाक

  • Updated on 4/20/2022


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित इलाकों में अतिक्रमण रोधी अभियान के तहत बुलडोजर चलाए जाने को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बुलडोजर से मकान नहीं, बल्कि देश के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि देश के संवैधानिक मूल्यों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना वाला पृष्ठ और एक बुलडोजर की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये भारत के संवैधानिक मूल्यों को ध्वस्त किया गया है। ये गरीबों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने का सरकार प्रायोजित कदम है। भाजपा को इन सबके बजाय अपने दिल में बैठी नफरत को खत्म करना चाहिए।’’ 

AAP ने देश में दंगों को लेकर अमित शाह, भाजपा पर बोला तीखा हमला

इससे पहले, राहुल गांधी ने उस खबर को साझा करते हुए देश में कथित तौर पर कोयले की कमी होने का मुद्दा उठाया जिसमें दावा किया गया है कि ऊर्जा संयंत्रों में कोयले का भंडार कम हो गया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘आठ साल में बड़ी-बड़ी बातें करने का नतीजा है कि सिर्फ आठ दिनों का कोयला भंडार बचा है।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मोदी जी, मंदी निकट है। बिजली की कटौती से छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे जिससे और रोजगार जाएंगे। नफरत का बुलडोजर रोकिए, ऊर्जा संयंत्रों को शुरू करिये।’’  

कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ पर लटकी अनुशासनहीनता की कार्रवाई की तलवार

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस देश में महंगाई, बेरोजगारी, धर्मांधता, रुढि़वादिता पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए, परंतु उन सबको छोड़कर बुलडोजर सत्ताधारी दल द्वारा केवल और केवल इंसानियत पर चलाया जा रहा है, भाईचारे पर चलाया जा रहा है, भाई को भाई से लड़वाने के लिए चलाया जा रहा है।’’ 

जहांगीरपुरी में बुलडोजर अभियान के बाद सुप्रीम कोर्ट हुआ सक्रिय, दिया आदेश

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह देश का दुर्भाग्य है कि भारतीय जनता पार्टी की संकीर्ण विचारधारा ने 21वीं सदी के सपनों का भारत, प्रगतिशील और सुदढ़ भारत आज केवल और केवल बुलडोजर की राजनीति पर लाकर सीमित कर दिया है।’’      कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा, ‘‘बुलडोजर से सिर्फ मकान ध्वस्त नहीं हो रहे, आपका-हमारा संविधान ध्वस्त हो रहा है।’’ पार्टी ने यह भी कहा, ‘‘दिल्ली, भाजपा-आम आदमी पार्टी की नफरत की नयी प्रयोगशाला बन चुकी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का मौन कहीं ना कहीं उनकी सहमति है, वहीं दिल्ली में विफल रही कानून-व्यवस्था की जिम्मेदार केंद्र सरकार है। हम सबको मिलकर इस नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए।’’ 

ममता की राज्यपाल से अपील- केंद्र से उद्योगपतियों को एजेंसियों के जरिये ‘परेशान न करने’ को कहें

कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने आरोप लगाया कि देश में चल रही ‘नफरत की राजनीति’ का मकसद केंद्र सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाना है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री की चुप्पी खतरनाक है। उनकी चुप्पी की सिर्फ दो वजहें हो सकती हैं। या तो नफरत के अभियान को उनका समर्थन है या फिर उन्हें देश में जो रहा है उसकी चिंता नहीं है।’’ 

CM योगी ने पुजारियों और पुरोहितों के कल्याण के लिए बोर्ड गठित करने का दिया निर्देश

 

गौरतलब है कि जहांगीरपुरी में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) की ओर से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई की गई। बाद में उच्चतम न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी और यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश दिया। जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी, जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गये। पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.