नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जनता के हितों की कीमत पर दो—तीन पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक इनकी सरकार नहीं हटेगी तब तक बेरोजगारी, मंहगाई जैसी समस्याओं का समाधान नहीं होगा। यहां परेड ग्राउंड में कांग्रेस की‘विजय सम्मान रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है, कमजोर लोगों को सताया जा रहा है और केंद्र की पूरी सरकार केवल दो—तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है । इसके साथ ही राहुल गांधी ने तंज भरे लहजे में कहा कि आपने देखा होगा कि गंगा में बहुत लोगों ने स्नान किया, मगर ऐसा लगता है कि इतिहास में सिर्फ एक व्यक्ति ने गंगा में स्नान किया है, वो एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी हैं।
कॉलेजियम ने हाई कोर्ट के अतिरिक्त जजों को स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
LIVE: 'Vijay Samman Rally' in Dehradun, Uttarakhand.#विजय_सम्मान_रैली https://t.co/nvMFTW5Ilp — Congress (@INCIndia) December 16, 2021
LIVE: 'Vijay Samman Rally' in Dehradun, Uttarakhand.#विजय_सम्मान_रैली https://t.co/nvMFTW5Ilp
उन्होंने कहा कि किसानों के खिलाफ बनाए गए काले कृषि कानूनों को वापस लेते समय प्रधानमंत्री ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी । राहुल ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की गलती नहीं बल्कि एक‘साजिश’थी । उन्होंने कहा,‘ यह काम दो—तीन उद्योगपतियों के लिए किया जा रहा था । हिंहदुस्तान के हरेक किसान की मेहनत, उसकी आमदनी उससे छीनी जा रही थी ।’ राहुल ने नोटबंदी, गलत जीएसटी और कोरोना संकट के दौरान बड़े उद्योगपतियों के लिए कर माफी को छोटे और मध्यम व्यापारियों, किसान और मजदूरों पर दो—तीन पूंजीपतियों का‘आक्रमण’बताया । उन्होंने कहा कि ऐसा करके नरेंद्र मोदी सरकार ने रोजगार देने की क्षमता रखने वाले छोटे और मझोले व्यापारियों और दुकानदारों को भी नष्ट कर दिया ।
लखीमपुर-खीरी हिंसा मामला : राहुल गांधी बोले- अजय मिश्रा को देना होगा इस्तीफा, जाना पड़ेगा जेल
आपने देखा होगा कि गंगा में बहुत लोगों ने स्नान किया, मगर ऐसा लगता है कि इतिहास में सिर्फ एक व्यक्ति ने गंगा में स्नान किया है, वो एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी हैं: श्री @RahulGandhi #विजय_सम्मान_रैली pic.twitter.com/2rEJQUx5j0 — Congress (@INCIndia) December 16, 2021
आपने देखा होगा कि गंगा में बहुत लोगों ने स्नान किया, मगर ऐसा लगता है कि इतिहास में सिर्फ एक व्यक्ति ने गंगा में स्नान किया है, वो एक व्यक्ति नरेंद्र मोदी हैं: श्री @RahulGandhi #विजय_सम्मान_रैली pic.twitter.com/2rEJQUx5j0
उन्होंने कहा,‘नोटबंदी और जीएसटी पूंजीपतियों के हथियार हैं और नरेंद्र मोदी जी इम्पलीमेंटर है ।‘ राहुल ने कहा कि जब तक दिल्ली से भाजपा की सरकार नहीं हटेगी, तब तक युवाओं को इस देश में रोजगार नहीं मिल सकता । उन्होंने कहा कि देश में ढांचागत सुविधाएं, सडकें, हवाई अडडे, खानें आदि सब इन दो—तीन पूंजीपतियों के हाथ में जाता चला जा रहा है । कांग्रेस नेता ने कहा कि यह गलतफहमी है कि देश मजबूत हो रहा है क्योंकि हैलीकॉप्टर, हवाई जहाज और तोपों से देश मजबूत नहीं होता बल्कि वह तब मजबूत होता है जब देश का नागरिक मजबूत होता है ।
आज देश को बांटा जा रहा है, देश को कमजोर किया जा रहा है। कमजोर लोगों को मारा जा रहा है और पूरी की पूरी सरकार 2-3 पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है: श्री @RahulGandhi #विजय_सम्मान_रैली pic.twitter.com/MlCBMZXdii — Congress (@INCIndia) December 16, 2021
आज देश को बांटा जा रहा है, देश को कमजोर किया जा रहा है। कमजोर लोगों को मारा जा रहा है और पूरी की पूरी सरकार 2-3 पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है: श्री @RahulGandhi #विजय_सम्मान_रैली pic.twitter.com/MlCBMZXdii
CRPF ने की VIP सुरक्षा शाखा के लिए एक अतिरिक्त बटालियन मंजूर करने की मांग
उन्होंने मंहगाई बढाने के लिए भी केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद देश में भारी भरकम कर लगाकर उसके दाम बढाए जा रहे हैं । नरेंद्र मोदी सरकार पर पैट्रोल डीजल के जरिए 10 लाख करोड रू जनता से छीनकर अरबपतियों का कर्जा माफ करने का आरोप लगाते हुए कहा,‘ जब आप पैट्रोल पंप पर तेल भरवाते हैं तो आपकी जेब से निकलकर पैसा सीधा दो—तीन अरबपतियों की जेब में जाता है क्योंकि वे नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग करते हैं ।‘ गांधी ने हाल में दिवंगत देश के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका उत्तराखंड के साथ‘कुर्बानी का रिश्ता’है । अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जो कुर्बानी उत्तराखंड के हजारों परिवारों ने दी है वहीं कुर्बानी उनके परिवार ने भी दी । उन्होंने कहा,‘जिस परिवार, जिस व्यक्ति ने कभी कुर्बानी नहीं दी, उन्हें ऐसी बात कभी समझ में नहीं आ सकती ।‘
गोवा में BJP को MLA अलीना ने दिया झटका, कहा- पार्टी सारे सिद्धांत भूल गई
बांग्लादेश निर्माण के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में हुए समारोह का जिक्र करते हुए गांधी ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि देश के लिए 32 गोलियां खाने वाली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का निमंत्रण पत्र पर भी नाम नहीं आया । उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि इंदिरा गांधी ने देश के लिए क्या किया इसलिए उसे समझाने की कोई जरूरत नहीं है । अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों की बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो दो—तीन पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर नहीं बल्कि जनता को ध्यान में रखकर कानून बनाए जाएंगे । उन्होंने कहा कि किसानों की रक्षा होगी, छोटे और मध्यम व्यापारियों और दुकानदारों को सहायता दी जाएगी तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे । रैली के दौरान राहुल गांधी ने पूर्व सैनिकों को शॉल ओढाकर सम्मानित भी किया।
सुप्रीम कोर्ट ने आयोग को दिए दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्थाई समाधान के लिए निर्देश
विकास योजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचे PM मोदी
JP नड्डा का आरोप- राहुल गांधी का अहंकार बड़ा और समझ बहुत छोटी
शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत ‘बाबा बिरयानी' के मालिक की संपत्ति जब्त
Bheed Review: कोरोना काल की खौफनाक कहानी को दोहराती है 'भीड़'
राम सिर्फ हिंदुओं के नहीं, सभी के भगवानः फारूक अब्दुल्ला
2020 दिल्ली दंगा मामलाः IB अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या में ताहिर...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की हो रही...
कपिल सिब्बल को आयकर विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के...
अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची