Saturday, Mar 25, 2023
-->
rahul-gandhi-attacks-on-government-over-chinese-incursion-act- of-god-prsgnt

राहुल गांधी का मोदी सरकार से सवाल - चीन ने हमारी जमीन ले ली, क्या यह भी 'Act of God' है?

  • Updated on 9/11/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत-चीन (India-China) के बीच बने हुए तनाव के बीच मोदी सरकार पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर निशाना साधा है। 

राहुल गांधी ने इस बारे में शुक्रवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर मोदी सरकार से चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर एक सवाल किया है। उन्होंने पूछा है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है आपकी क्या योजना है?

राहुल गांधी एक बार फिर केंद्र पर हमलावर, बोले- मोदी सरकार ने कुचल दिया भारत के युवाओं का भविष्य

राहुल ने ट्वीट में लिखा है, चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है, इस पर भारत सरकार जमीन को वापस लाने के लिए क्या योजना बना रही है? या फिर इसे एक दैवीय घटना बताकर छोड़ा जायेगा? 

ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने चीनी मामले को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला हो और सिर्फ इन्ही मुद्दों पर नहीं बल्कि राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कोरोना वायरस (Coronavirus), रोजगार, निजीकरण, परीक्षाओं, जीडीपी में गिरावट, अर्थव्यवस्था और व्यापार के मुद्दे पर घेरा है। वहीँ, कांग्रेस अब मानसून सत्र के दौरान भी चीनी घुसपैठ को लेकर सवाल उठाने की तैयारी में है।

राहुल के निशाने पर मोदी सरकार, कहा- 21 दिन में खत्म करने चले थे कोरोना, खत्म कर दिए करोड़ों रोजगार

इससे पहले, राहुल गांधी ने कोरोना के चलते देश की गिरती अर्थव्यस्था और बढ़ती बेरोजगारी का केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया था।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'मोदी सरकार की नीतियों के चलते करोड़ों की नौकरियां चली गईं। जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई है।' उन्होंने कहा, 'सरकार की नीतियों ने भारत के युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है। आइए सरकार को उनकी आवाज सुनाते हैं।' इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा, 'सुबह 10 बजे से 'स्पीक अप फॉर जॉब ज्वाइन करें।'

यहां पढ़ें भारत-चीन विवाद से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.