Wednesday, Mar 22, 2023
-->
rahul gandhi congress remembers sardar patel amidst farmers movement rkdsnt

किसान आंदोलन के बीच राहुल गांधी ने सरदार पटेल को किया याद, निशाने पर मोदी सरकार

  • Updated on 12/15/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मंगलवार को कहा कि वर्तमान समय में जब देश के अन्नदाता आंसू बहा रहे हैं तो ऐसे समय पटेल के सिद्धांतों पर विचार करने की जरूरत है। 

प्रशांत भूषण ने अवमानना मामले में पुनर्विचार याचिका से सुप्रीम कोर्ट से की गुजारिश

नीतीश कुमार ने किया साफ- मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भाजपा की ओर से नहीं मिला कोई प्रस्ताव

राहुल गांधी ने पटेल के एक कथन को उद्धृत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘मेरी एक ही इच्छा है कि भारत एक अच्छा उत्पादक हो और इस देश में कोई अन्न के लिए आंसू बहाता हुआ भूखा ना रहे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज जब अन्नदाता स्वयं आंसू बहा रहा है, हमें सरदार पटेल के सिद्धांतों पर विचार करने की कारूरत है।’’  

राघव चड्ढा बोले- प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्र-विरोधी कहने वालों को पाक चले जाना चाहिए

किसानों के आंदोलन से रोजाना 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान: एसोचैम

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर ट्वीट किया, ‘‘बारडोली के किसानों को अंग्रेजों ने संपत्ति कुर्की जैसी तमाम धमकियां दीं, लेकिन सरदार पटेल जी के नेतृत्व में किसान डिगे नहीं और सत्याग्रह की जीत हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरदार पटेल जी की पुण्यतिथि पर आज इस सरकार को बताने की जरूरत है कि किसान झूठे प्रचार और धमकियों से नहीं डरते। जय हिंद, जय किसान।’’      

पूरे दिन भूख हड़ताल पर रहे किसान नेता, देशभर में प्रदर्शन, विपक्षी दलों का भी मिला समर्थन

 

 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.