Monday, Jun 05, 2023
-->
Rahul Gandhi congress shot fiercely at BJP Modi govt these are special points of press talks rkdsnt

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर चलाए सियासी तीर, ये हैं प्रेस वार्ता के खास बिंदु

  • Updated on 5/26/2020

नई दिल्ली/ब्यूरो। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यह स्वीकार करे कि लॉकडाउन पूरी तरह फेल हो चुका है। उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों में लॉकडाउन तब हटाया गया, जब कोरोना संक्रमण कम होना शुरू हुआ। भारत में लॉकडाउन हटाने की प्रक्रिया तब शुरू हुई, जब कोरोना वायरस के संक्रमण लगातार बढ़ रहे हैं। राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश की मीडिया से बात की। एक नजर राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के खास बिंदुओं पर:-

प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी जताई चिंता, भेजा नोटिस

 

CM योगी के दावे पर प्रियंका के बाद अखिलेश भी बोले-कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है!

राहत पैकेज जीडीपी का 1 फीसद
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से घोषित राहत पैकेज जीडीपी का 10 फीसद नहीं, केवल 1 फीसद है। इससे किसी का भी भला नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन से सूक्ष्म, लघु और मध्यम (एमएसएमई) पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। कारोबार, उद्योग सब ठप है। लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। ऐसे में अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार को जल्द बड़े फैसले लेने चाहिए। 

कोरोना की वजह से नोएडा में Zee मीडिया की बिल्डिंग सील, कभी भूषण ने उठाए थे सवाल

एमएसएमई को मिले पैकेज 
उन्होंने कहा कि एमएसएमई को सरकार तुरंत आर्थिक पैकेज दे और गरीब-प्रवासी मजदूरों के खातों में 7500 रुपये एकमुश्त नगद राशि डाले। उन्होंने कहा कि सरकार अगर इसमें विलंब करती है तो हालात और खराब होंगे।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि 21 दिन में कोरोना की लड़ाई जीती जाएगी। चार बार लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है। तकरीबन 60 दिन हो गए। संक्रमण रुकने की बजाए लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। 

प्रवासी मजदूर पैदल न निकलें, CM केजरीवाल कर रहे हैं पूरा इंतजाम : सिसोदिया

लॉकडाउन फेल हुआ 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि हिन्दुस्तान पहला देश है, जो बीमारी के बढ़ते वक्त लॉकडाउन को बंद कर रहा है। जापान, कोरिया, जर्मनी, फ्रांस जैसे देशों ने लॉकडाउन तब बंद किया, जब कोरोना वायरस की बीमारी घटनी शुरू हुई थी। राहुल ने कहा कि जो हालात आज दिख रहे हैं, उससे बिल्कुल स्पष्ट है कि हिन्दुस्तान का लॉकडाउन फेल हुआ है। जो लक्ष्य मोदी जी का था, वह पूरा नहीं हुआ। 

कांग्रेस नेता अलका लांबा बोलीं- FIR से नहीं डरती बेटियाँ साहेब, लेकिन...

आपका प्लान बी क्या है?
उन्होंने कहा कि हम बहुत सम्मान से सरकार और प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आपका प्लान बी क्या है? आप लॉकडाउन से किस प्रकार से बाहर निकलेंगे? जो हमारे मजदूर भाई-बहन हैं, उनकी आप कैसे मदद करेंगे? जो हमारे छोटे और स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस हैं, क्या उनकी आप मदद करना चाहते हो या नहीं? अगर हां तो कैसे? 
सवालों के जवाब में राहुल ने कहा कि मैं कोई राजनीतिक प्वाइंट स्कोर नहीं करना चाह रहा हूं। मुझे थोड़ी चिंता है, क्योंकि जो होना चाहिए था, वह नहीं हुआ। 

SMS न फोन, एयरपोर्ट पहुंचे तब पता चला 630 उड़ानें रद्द, यात्रियों का हुआ बुरा हाल

अभी भी ज्यादा वक्त नहीं बीता 
देश को मालूम होना चाहिए और सच्चाई को स्वीकार किया जाना चाहिए कि कोरोना बीमारी को हम रोकने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि यह वक्त आलोचना का नहीं है। जो बीत गई, वह बीत गई। अभी भी ज्यादा वक्त नहीं बीता है। आगे की देखिए। इस महासंकट से कैसे बाहर निकला जा सकता है, इस बारे में सरकार देश को बताए। लोगों का भरोसा वापस लाए और गिरती अर्थव्यवस्था को संभाले। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों की रेटिंग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं। गरीब मजदूर हमारी शक्ति हैं, उन्हें सरकार तत्काल मदद दे। इसी से देश मजबूत होगा।  

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.