Wednesday, Sep 27, 2023
-->
rahul gandhi congress surprise by white house unfollowing pm narendra modi coronavirus rkdsnt

राहुल गांधी को भी नहीं भाया White House का पीएम मोदी को अनफॉलो करना

  • Updated on 4/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस संकट के बीच भारत के लिए अमेरिका की ओर सही संकेत नहीं आ रहे हैं। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन प्रकरण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफिशियल आवास व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत भारत के 5 ट्विटर हैंडल को अनफॉलो कर दिया है। कल ही अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामलों से जुड़ी संस्था यूएस कमिशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम (USCIRF) ने धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में भारत की रैंकिंग को 2004 के बाद से गिरा दिया था। 

लॉकडाउन में फंसे लोगों पर केंद्र की गाइडलाइन पर केजरीवाल ने शुरू किया काम

इसको लेकर विपक्ष ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। कांग्रेस खास तौर पर मोदी सरकार की विदेश नीति को लेकर सवाल उठा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी को अनफॉलो करने के मुद्दे को अपने ट्वीट में उठाया है। वह लिखते हैं, 'मैं हैरान हूं कि व्हाइट हाउस ने हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को को अनफॉलो कर दिया है। मैं विदेश मंत्रालय से गुजारिश करता हूं कि इस मामले में संज्ञान लें।'

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों, छात्रों और पर्यटकों के लिए केंद्र की गाइडलाइन के ये हैं खास बिन्दु

बैंक डिफॉल्टर्स को लेकर कांग्रेस ने पूछा- क्या BJP को चंदा देने के कारण उनके कर्ज माफ हुए?

बता दें कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन प्रकरण के दौरान ही व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी समेत भारत के पांच ट्विटर हैंडल को फॉलो किया था। लेकिन, कल जैसे ही USCIRF ने धार्मिक आजादी के मामले में भारत की रैंकिंग को गिराया, व्हाइट हाउस के अनफॉलो करने की खबर सुर्खियों में छा गई। आयोग ने भारत की रैंकिंग गिरने के पीछे नागरिकता संशोधिक कानून और अल्पसंख्यक समुदाय खासतौर पर मुस्लिमों के खिलाफ हो रहे भेदभाव पूर्ण बर्ताव को कारण माना है। 

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र में सियासी खिंचतान, उद्धव ठाकरे ने PM मोदी से साधा संपर्क

व्हाइट हाउस का पीएम मोदी समेत भारत के पांच ट्विटर हैंडल को अनफॉलो करना मोदी सरकार और उसकी विदेश नीति के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान शानदार स्वागत किया था, लेकिन कोरोना संकट के दौरान अमेरिका के सुर भारत के संदर्भ में बदलते नजर आ रहे हैं।

अमेरिकी आयोग ने धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में भारत की रैंकिंग गिराई, सूडान को सराहा

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.