Friday, Sep 29, 2023
-->
rahul gandhi in custody, was staging a sit-in protest against ed''''s questioning of sonia gandhi

राहुल गांधी हिरासत में, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में धरना दे रहे थे धरना

  • Updated on 7/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के लिए सोनिया गांधी को बुलाए जाने के विरोध में सत्याग्रह कर रहे राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया गया है।
 केंद्रीय जांच एजेंसी प्रत्यावर्तन निदेशालय में सोनिया गांधी से चल रही पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस ने सत्याग्रह करने का फैसला किया था जिसका नेतृत्व राहुल गांधी कर रहे थे।  

इसके पहले पूछताछ के लिए दोबारा बुलाए जाने पर सोनिया गांधी बेटी प्रियंका गांधी के साथ ईडी ऑफिस पहुंची। ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस के नेता सड़कों पर उतर आए हैं। राहुल गांधी ने इसे ईडी का दुरुपयोग बताते हुए संसद भवन से विजय चौक तक प्रदर्शन में हिस्सा लिया। यहां से राहुल गांधी को गिरफ्तार कर एक बस में बिठा कर ले जाया गया।  

गिरफ्तार किए जाने से पहले हुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.