Saturday, Jun 10, 2023
-->
rahul-gandhi-ninth-question-to-pm-modi

राहुल ने 9वें सवाल में मोदी को बताया गब्बर, कहा- न की कर्ज माफी न दिया फसल का सही दाम

  • Updated on 12/7/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ‘दिन का सवाल’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज कृषि क्षेत्र एवं किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।      

राहुल का PM से 7वां सवाल- बढ़ते दामों से जीना दुश्वार, बस अमीरों की हो गई BJP सरकार?

अपनी सवाल श्रृंखला के तहत नौवां सवाल करते हुए उन्होंने लिखा- न की कर्ज माफी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम।’’ कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए ‘गब्बर’ शब्द का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘‘खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार। पीएम साहब बतायें, खेतिहरों के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार ?’’

इससे पहले राहुल गांधी ने अपने आठवें सवाल में कुपोषण का मुद्दा उठाया था। उन्होंने लिखा था- 39% बच्चे कुपोषण से बेजार हर 1000 में 33 नवजात मौत के शिकार चिकित्सा के बढ़ते हुए भाव डाक्टरों का घोर अभाव भुज में 'मित्र' को 99 साल के लिए दिया सरकारी अस्पताल क्या यही है आपके स्वास्थ्य प्रबंध का कमाल?

राहुल का PM से छठा सवाल- 'BJP की दोहरी मार एक तरफ युवा बेरोजगार दूसरी तरफ लाखों फिक्स पगार'

ये तो जग जाहिर है कि गुजरात चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस संभल-संभल कर कदम रख रही है और अपनी खोई जमीन को पाने के लिए के लिए बीजेपी को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसकी के तहत राहुल सरकार पर लगातार हमलों के तहत ‘22 साल का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ टैगलाइन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गुजरात में भाजपा के प्रदर्शन और राज्य में 22 साल के अपने शासन के दौरान वादों को ‘‘पूरा नहीं करने’’ के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष ट्विटर पर हर दिन प्रधानमंत्री से एक सवाल करते हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.