Sunday, Sep 24, 2023
-->
rahul-gandhi-s-sixth-question-to-pm-modi

राहुल का PM से छठा सवाल- 'BJP की दोहरी मार एक तरफ युवा बेरोजगार दूसरी तरफ लाखों फिक्स पगार'

  • Updated on 12/4/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने छठे सवाल के जरिए बेरोजगारी के मुद्दे को उठाया है। राहुल ने बड़े रोचक अंदाज में पीएम मोदी और गुजरात सरकार पर हमला बोला है।

राहुल का PM से 5वां सवाल- गुजरात की बहनों से किया सिर्फ वादा, पूरा करने का कभी नहीं था इरादा

उन्होंने लिखा- भाजपा की दोहरी मार एक तरफ युवा बेरोजगार दूसरी तरफ लाखों फिक्स पगार और कांट्रैक्ट कर्मचारी बेजार 7वें वेतन आयोग में 18000 रुपये मासिक होने के बावजूद फिक्स और कांट्रैक्ट पगार 5500 और 10000 रुपये क्यों?

इसके साथ ही उन्होंने अपने ही गुजरात दौरेे की एक वीडियो भी साझा की। जिसमें एक पी.एच.डी महिला अध्यापक अपनी परेशानी बता रही है और राहुल गांधी से मदद की गुहार लगा रही है। 

राहुल ने PM मोदी पर दागा चौथा सवाल, पूछा- गुजरात में महंगी शिक्षा का व्यापार क्यों?

ये तो जग जाहिर है कि गुजरात चुनावों में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस संभल-संभल कदम रख रही है और अपनी खोई जमीन को पाने के लिए के लिए बीजेपी को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसकी के तहत राहुल गांधी लगातार एक के बाद एक बीजेपी पर सवाल दाग रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.