नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘न्याय योजना’ को गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए शुक्रवार को कहा कि यह सिर्फ लोकलुभावन नहीं बल्कि पुख्ता अर्थशास्त्र पर आधारित है। गांधी ने मध्यम वर्ग की आशंकाओं को भी खारिज करते हुए कहा कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) के लिये वेतनभोगी लोगों को अपनी जेब से एक पैसा नहीं देना होगा।
AAP नेता भगवंत मान ने दाखिल किया नामांकन, घोषित की संपत्ति
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Samastipur, Bihar. #JanSankalpRally https://t.co/yzih1Df7LF — Congress (@INCIndia) April 26, 2019
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Samastipur, Bihar. #JanSankalpRally https://t.co/yzih1Df7LF
उत्तरी बिहार के इस शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनावों की घोषणा के बाद पहली बार गठबंधन सहयोगी राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ मंच साझा किया। गांधी ने जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ किये जा रहे व्यवहार की भी निंदा की और चेतावनी दी कि भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनावों में इसका नुकसान उठाना होगा। समस्तीपुर (एससी सुरक्षित) सीट से केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व राज्य मंत्री अशोक राम को उतारा है।
राम रहीम जेल में, हरियाणा में वोटिंग को लेकर असमंजस में डेरा अनुयायी
ऐई गिरगिटराज! जमींदारी के दिन लद गए पर तुम्हारी जमींदारी नहीं गई! तुम्हारे बाप का ज़मीन है ये? दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक को पाकिस्तान जाने कहता है! 90 के पहले वाला बंधुआ समझे हो? अरे हम मूलनिवासी हैं! तुम जाओ पाकिस्तान! pic.twitter.com/OTnNZkCG8B — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 26, 2019
ऐई गिरगिटराज! जमींदारी के दिन लद गए पर तुम्हारी जमींदारी नहीं गई! तुम्हारे बाप का ज़मीन है ये? दलित, पिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक को पाकिस्तान जाने कहता है! 90 के पहले वाला बंधुआ समझे हो? अरे हम मूलनिवासी हैं! तुम जाओ पाकिस्तान! pic.twitter.com/OTnNZkCG8B
अमरिंदर सिंह ने देश में मोदी लहर को नकारा, सनी देओल पर कसा तंज
करीब 25 मिनट तक चले अपने भाषण की शुरुआत राहुल ने विमान में खराबी की वजह से देर से पहुंचने पर लोगों से माफी मांगकर की। राहुल ने स्थानीय मैथिली भाषा में लोगों का अभिवादन करते हुए पूछा ‘की हाल-चाल छै’, फिर मुस्कुराते हुए कहा कि क्या मोदी ने आपको बहुत नहीं लूटा है। चौकीदार द्वारा नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे चोरों को लाखों करोड़ रुपये तोह्फे में दे दिये। गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी के करीबी 15 लोगों द्वारा 5.55 लाख करोड़ रुपये की सार्वजनिक रकम चुरा ली गई।
बीरेंद्र सिंह ने किया चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का फैसला
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों से दो करोड़ रोजगार, सभी गरीबों के खातों में 15 लाख रुपये के अलावा विशेष पैकेज का वादा किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ नहीं सब झूठा है, नरेंद्र मोदी ने लूटा है’’। पार्टी के घोषणापत्र में प्रस्तावित न्याय कार्यक्रम को गरीबी के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक बताते हुए गांधी ने घोषणा की कि न्याय योजना के लिये वित्त पोषण नरेंद्र मोदी की मदद से अनिल अंबानी जैसे चोरों द्वारा लूटी गई रकम से किया जाएगा। गांधी ने दावा किया कि यह पुख्ता अर्थशास्त्र भी है क्योंकि गरीबों को दिये गए रुपये से उपभोक्ता वस्तुओं की मांग बढ़ेगी और इससे वाणिज्य और उद्योग को गति मिलेगी।
आजकल मोदी जी टेलीप्रॉम्प्टर पर भाषण पढ़ते हैं। उनको सलाह दी गई है कि गलती से भी रोजगार, किसान, ₹15 लाख की बात मत करना। क्योंकि हिंदुस्तान की जनता आक्रोशित है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#JanSankalpRally pic.twitter.com/eEy5NVVFOf — Congress (@INCIndia) April 26, 2019
आजकल मोदी जी टेलीप्रॉम्प्टर पर भाषण पढ़ते हैं। उनको सलाह दी गई है कि गलती से भी रोजगार, किसान, ₹15 लाख की बात मत करना। क्योंकि हिंदुस्तान की जनता आक्रोशित है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#JanSankalpRally pic.twitter.com/eEy5NVVFOf
जानिए, अब पीएम मोदी के पास कितनी है संपत्ति, कहां से मिली है एमए की डिग्री?
कांग्रेस अध्यक्ष ने उरी और पुलवामा के बाद किये गए सैन्य अभियान को चुनावी मुद्दा बनाने के लिये भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि वह जहां कहीं भी जाते हैं सर्जिकल स्ट्राइक पर संभाषण देते हैं क्योंकि उनके पास कुछ और बचा नहीं है। गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जहां कहीं भी जाते हैं टेलीप्रॉम्प्टर ले जाते हैं। इसके बाद गांधी ने मंच पर मौजूद राजद नेता की तरफ मुड़कर एक पल के लिये देखा और कहा, तेजस्वी जी आपने भी टेलीप्रॉम्प्टर पर ध्यान दिया होगा।
केजरीवाल ने की गंभीर को वोट ना देने की अपील, भड़क गए बागी कपिल मिश्रा
वह टेली प्रॉम्प्टर पर देखकर भाषण देते हैं और इस दौरान उन्हें ऊपर से आदेश आते हैं कि रोजगार के बारे में बात मत कीजिए। हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये डालने का जो वादा आपने किया था उसका जिक्र मत कीजिए। किसी भी कीमत पर किसानों का जिक्र मत कीजिए। आपकी किरकिरी हो सकती है। सर्जिकल स्ट्राइक की बीन बजाते रहिये।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो किसी किसान को कर्ज न चुका पाने पर जेल नहीं भेजा जाएगा। गांधी ने कहा कि आप नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों को कर्ज चुकाए बिना देश से भागने में मदद करते रहिये लेकिन हम आम लोगों, किसानों और कामगार वर्ग के साथ खड़े हैं और उनका बोझ भी साझा करेंगे। और हम उन लोगों के कल्याण के लिए उससे दो गुनी रकम खर्च करेंगे जितनी आपने अपनी पसंद के 15 लोगों की जेब में डालने में मदद की है।
अमेरिका ने जॉनसन एंड जॉनसन के कोरोना रोधी टीके पर की अस्थायी रोक की...
कोरोना महामारी से निपटने के लिए पीएम मोदी ने संयुक्त वैश्विक प्रयास...
कोरोना से संक्रमित बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन वीसी...
सीएम ठाकरे ने बढ़ते कोरोना के मद्देनजर महाराष्ट्र में लगाई धारा 144
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
योगी सरकार के मंत्री ने ही लखनऊ में कोरोना हालात पर उठाए सवाल, CM...
कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए उम्र सीमा में ढील संबंधी याचिका पर विचार...
अपने चुनाव प्रचार पर पाबंदी के विरोध में धरने पर बैठीं ममता, निशाने...
संजय राउत बोले- कुम्भ मेले से लौटने वाले लोग बढ़ा सकते हैं कोरोना...
कांग्रेस नीत महागठबंधन ने आयोग से मतगणना के दौरान पारदर्शिता रखने का...