नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt)पर हमला करते रहते हैं। लुढ़की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने न सिर्फ लिख कर हमला किया है बल्कि मोदी सरकार को आईना दिखाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें राहुल सरकार पर देश के असंगठित क्षेत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
क्या कहो राहुल गांधी ने.... 3 मिनट 38 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल ने कम शब्दों में अपनी पूरी बात कह दी है। राहुल ने कहा है कि जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी: भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। ‘असत्याग्रही’ इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। सच जानने के लिए मेरा वीडियो देखें।
जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी: भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। ‘असत्याग्रही’ इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। सच जानने के लिए मेरा वीडियो देखें। pic.twitter.com/sDNV6Fwqut — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 31, 2020
जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी: भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। ‘असत्याग्रही’ इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। सच जानने के लिए मेरा वीडियो देखें। pic.twitter.com/sDNV6Fwqut
क्या है इस वीडियो में.... राहुल गांधी वीडियो में कह रहे हैं, 'बीजेपी की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है और आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। 2008 में जबरदस्त आर्थिक तूफान पूरी दुनिया में आया। अमेरिका में, जापान में, चाइना में, सब जगह आया। अमेरिका के बैंक गिर गए, कंपनियां बंद हो गईं, एक के बाद एक, कंपनियों की लाइन लग गई बंद होने में, यूरोप के बैंक गिरे मगर हिंदुस्तान को कुछ नहीं हुआ। यूपीए की सरकार थी। मैं थोड़ा हैरान हुआ। प्रधानमंत्री जी के पास गया और मैंने उनसे पूछा, मनमोहन सिंह जी बताइए आप इन बातों को समझते हैं, पूरी दुनिया में आर्थिक नुकसान हुआ है मगर हिंदुस्तान को कोई असर नहीं हुआ, कारण क्या है?'
प्रणब मुखर्जी की तबीयत बिगड़ी, फेफड़े में इंफेक्श न के कारण आया सेप्टिक शॉक
हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्थाएं.... राहुल ने आगे कहा, 'मनमोहन सिंह जी ने कहा कि राहुल अगर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को समझना चाहते हो तो यह समझना होगा कि हिंदुस्तान में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं, पहली असंगठित अर्थव्यवस्था और दूसरी संगठित अर्थव्यवस्था। संगठित में बड़ी कंपनियां नाम, आप जानते हो। असंगठित व्यवस्था में किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार, मिडिल साइज कंपनियां। जिस दिन तक हिंदुस्तान का असंगठित सिस्टम मजबूत है, उस दिन तक हिंदुस्तान को कोई भी आर्थिक तूफान छू नहीं सकता। अब आज के दिन आते हैं, पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है।'
फेसबुक विवाद में WSJ ने किया नया खुलासा, अंखीदास की पोस्ट आई सामने
आखिरी मिनट पर लॉकडाउन नहीं हुआ था... उन्होंने आगे कहा, 'तीन बड़े उदाहरण तो मैं आपको अभी दे देता हूं, नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन। आप यह मत सोचिए कि लॉकडाउन के पीछे सोच नहीं थी। यह मत सोचिए कि आखिरी मिनट पर लॉकडाउन कर दिया गया। इन तीनों का लक्ष्य हमारी इनफॉरमल सेक्टर को खत्म करने का है। प्रधानमंत्री जी को अगर सरकार चलानी है, मीडिया की जरूरत है, मार्केटिंग की जरूरत है, मीडिया और मार्केटिंग 15-20 लोग करते हैं। इनफॉरमल सेक्टर में पैसा है, लाखों करोड़ों रुपये, जिसको यह लोग छू नहीं सकते। किसानों के घर में मजदूरों के पास छोटे बिजनेज में दुकानदारों के पास लाखों करोड़ों रुपये हैं। इसको यह लोग तोड़ना चाहते हैं, पैसा लेना चाहते हैं।'
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के 2 साल में अचानक बदले सुर, क्या हो गया है पार्टी से मोहभंग?
हिंदुस्तान रोजगार पैदा नहीं कर पाएगा... राहुल ने आगे कहा, 'इसका नतीजा आएगा, नतीजा यह होगा कि हिंदुस्तान रोजगार पैदा नहीं कर पाएगा क्यों? क्योंकि इनफॉरमल सेक्टर 90 फीसदी से ज्यादा रोजगार देता है। जिस दिन इनफॉरमल सेक्टर नष्ट हो गया, उस दिन हिंदुस्तान रोजगार नहीं पैदा कर पाएगा। आप ही इस देश को चलाते हो, आप ही इस देश को आगे ले जाते हो और आप ही के खिलाफ साजिश हो रही है। आपको ठगा जा रहा है और आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है। हमें इस आक्रमण को पहचानना पड़ेगा और पूरे देश को मिलकर इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा।'
बताते चलें कि राहुल का ये वीडियों इस मामले पर पहला वीडियो है आगे भी 3 पार्ट और पोस्ट किए जाने हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...