नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने असम विधानसभा चुनावों (Assam Assembly Election) की तैयारी के लिए कांग्रेस के इलेक्शन कैंपने की आज शुरुआत की। उन्होंने शिवसागर जिले के शिवनगर बोर्डिंग फील्ड से अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने असम के पूर्व मुख्यमंत्री और दिवंगत कांग्रेस नेता करूण गोगोई की जमकर तारीफ की। साथ ही संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी को भी ललकारा।
राहुल गांधी ने रैली को जनसभा को संबोधित करते हुए अवैध इमिग्रेशन को एक बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि असम के लोग इस मुद्दे को सुलझाने की क्षमता रखते हैं। आप हिंसदुस्तानी गुलदस्ते के फूल हो, असम का नुकसान हुआ तो देश का नुकसान होगा। उन्होंने केंद्र प्रशासित मोदी सरकार को ललकातरे हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए CAA लागू नहीं होगा।
पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी आज, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
'हम दो हमारे दो' वाली सरकार सुन ले CAA कभी नहीं होगा- राहुल गांधी राहुल ने कहा कि 'हम दो हमारे दो' वाली सरकार सुन ले CAA कभी नहीं होगा। इसके आगे बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम दो हमारे दो बाकी सब मर लो। असम में जाकर पहले आग लगाओ और उसके बाद जो कुछ भी वहां है सब कुछ लूट लो। उन्होंने कहा कि जो भी असम में नफरत फैलाने की कोशिश करेगा उसे यहां की जनता कांग्रेस संग मिलकर सबक सिखाएगी।
'असम से मिटाएंगे बेरोजगारी' राहुल ने कहा कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार असम की सत्ता में आएगी, यहां पर जो भी नफरत फैलाई गई है वो खत्म हो जाएगी। हम सभी धर्म और जाति के लोगों की रक्षा करेंगे। युवाओं को रोजगार देंगे, बेरोजगारी को मिटा देंगे। मोदी सराकर पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि असम का मुख्यमंत्री इसी राज्य से होना चाहिए। उसे राज्य के लिए काम करना चाहिए न कि केंद्र के इशारे पर चलना चाहिए। आज यहां के सीएम दिल्ली गुजरात के इशारे पर काम कर रहे हैं, यही कारण है कि हमें इस सराकर को असम से हटाना है।
सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों की खैर नहीं, वसूली कानून लाएगी हरियाणा सरकार
कांग्रेस ने पूरे राज्य में चलाया 'असम बचाओ' अभियान बता दें कि इस बार बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस ने पूरे राज्य में 'असम बचाओ' अभियान चलाया है। इसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता जनता, एनजीओ, समाजिक समूहों के पास जाकर उनसे वोट अपील करेंगे, साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...