नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बीते सोमवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने इस दौरान आंदोलनजीवी शब्द का इस्तेमाल किया, जिसे लेकर विपक्ष की बेचैनी बढ़ गई, और वे लगातार इस शब्द को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इस क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'क्रोनी-जीवी है जो देश बेच रहा है वो।'
कृषि कानून: प्रियंका गांधी की महापंचायत से सरकार Alert, सहारनपुर में लगाई धारा 144
Crony-जीवी है जो देश बेच रहा है वो।#PSU_PSB_Sale — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2021
Crony-जीवी है जो देश बेच रहा है वो।#PSU_PSB_Sale
राहुल ने क्रोनी शब्द का क्यूं किया इस्तेमाल राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जिस Crony-जीवी शब्द का इस्तेमाल किया है। उसका सीधा-सीधा संबंध कहीं न कहीं मोदी सरकार से है। इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में हैशटैग #PSU_PSB_Sale का प्रयोग किया है। बता दें कि क्रोनी शब्द का प्रयोग मित्र या फिर घनिष्ठ मित्र के लिए किया जाता है, लेकिन यहां राहुल गांधी ने इस शब्द का इस्तेमाल उद्योगपतियों और नेताओं के बीच की मित्रता को लेकर किया है। उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल कर इशारा किया है कि मौजूदा सरकार और उनके मित्र एक दूसरे के फायदे के लिए काम कर रहे हैं।
किसान आंदोलन पर लोकसभा में आज अपनी बात रखेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
बजट को लेकर राहुल ने सरकार पर लगाया ये आरोप बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वे इससे पहले किसान आंदोलन और आम बजट 2021 को लेकर केंद्र सरकार का लगातार घेराव करते आ रहे हैं। राहुल ने 5 फरवरी को ट्वीट कर कहा, 'बजट में सैनिकों की पेंशन में कटौती। ना जवान ना किसान मोदी सरकार के लिए 3-4 उद्योगपति मित्र ही भगवान।'
राहुल गांधी की ने LAC पर टिप्पणी को लेकर वीके सिंह को बर्खास्त करने की मांग
देश के अन्नदाता पर एक और वार- राहुल वायनाड सांसद ने इससे पहले आम बजट को मोदी के ‘मित्र’ केंद्रित बजट बताया। इसके साथ ही उन्होंने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'किसान को पेट्रोल-डीजल के ज्यादा दाम देने होंगे और कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिलेगी। इस दौरान राहुल ने न सिर्फ महंगाई का मुद्दा उठाया, बल्कि किसान आंदोलन को लेकर भी मोदी पर सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा, 'तीन कृषि-विरोधी कानूनों से कुचले जाने के बाद देश के अन्नदाता पर एक और वार!
मोदी सरकार CAA के नियम बनाएगी, उसके बाद हम दोबारा सड़कों पर निकलेंगे: ओवैसी
पीएम मोदी ने नई जमात को लेकर क्या कहा मालूम हो कि राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि सुधारों पर 'यू-टर्न' लेने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि पिछले कुछ समय से इस देश में 'आंदोलनजीवियों' की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती।
यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...
‘महादेव ऐप' मामले में गिरफ्तार असीम दास के पिता का शव कुएं से बरामद
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक साल में दूसरी बार सालाना शुल्क बढ़ाकर...
मायावती ने मोदी सरकार की गरीबों के लिए मुफ्त अनाज योजना पर किया तंज
गलती या घोटाला: यूको बैंक के ग्राहकों के खाते में अचानक आए 820 करोड़...
एनसीआरबी आकड़े : अपहरण के मामलों में भाजपा शासित यूपी रहा शीर्ष पर
बिहार : मानहानि के मामले में राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी को एक साल...
अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट प्रकाशित न करें...
NGT ने प्रयागराज में पानी की कमी पर पर्यावरण मंत्रालय, NTPC को नोटिस...
अहमदाबाद से दुबई जा रहे विमान को कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया