Sunday, Apr 02, 2023
-->
rahul-gandhi-targets-pm-modi-over-construction-of-bridge-over-pangong-lake-rkdsnt

राहुल गांधी ने ‘पैंगोंग झील पर पुल के निर्माण’ को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना 

  • Updated on 1/19/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में पैंगोंग झील पर चीन द्वारा एक पुल का निर्माण किए जाने का बुधवार को दावा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘कहीं वह इस पुल का उद्घाटन करने न पहुंच जाएं।’

उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ को लेकर भी सवाल किया और कहा कि इससे चीन की सेना का हौंसला बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है। प्रधानमंत्री की चुप्पी से पीएलए के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। अब तो ये डर है, कहीं प्रधानमंत्री इस पुल का भी उद्घाटन करने ना पहुंच जाएं।’’ राहुल गांधी ने उपग्रह से कथित तौर पर ली गईं इस पुल की तस्वीरें भी साझा कीं।

 

पीएम केयर्स फंड: प्रधानमंत्री के नाम, तस्वीर, राष्ट्रीय ध्वज के इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं: PMO 

किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, दर्द 100 गुना बढ़ गया: सुरजेवाला 
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने किसानों की आय दोगुनी करने के भारतीय जनता पार्टी के वादे को लेकर उस पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि अन्नदाताओं की आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन उनका दर्द जरूर 100 गुना बढ़ गया।     सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में ‘‘आमदनी नहीं हुई दोगुनी, दर्द हुआ सौ गुना’’ शीर्षक वाली एक पुस्तिका भी जारी की जिसमें किसानों के समक्ष खड़ी चुनौतियों और नरेंद्र मोदी सरकार की कृषि के मोर्चे पर ‘विफलताओं’ का उल्लेख किया गया है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। 

चुनाव में EVM के इस्तेमाल को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट 

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर की बात है, भाजपा सरकार ने उन पर अतिरिक्त कर का बोझ डाल दिया। यह पहली बार है जब किसानों की उपज और खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर कर लगाया गया है।’’

राहुल गांधी ने ‘टेलीप्रॉम्पटर’ प्रकरण को लेकर पीएम मोदी पर किया तंज, BJP बचाव में उतरी

सुरजेवाला ने शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कृषि संबंधी अध्यादेश लाते समय अकाली दल ने केंद्र सरकार में भाजपा का साथ दिया और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को अधिसूचित किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इन तीनों राजनीतिक दलों का ‘डीएनए’ ही किसान विरोधी है।’’ 

कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.