नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में पैंगोंग झील पर चीन द्वारा एक पुल का निर्माण किए जाने का बुधवार को दावा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘कहीं वह इस पुल का उद्घाटन करने न पहुंच जाएं।’
हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है। PM की चुप्पी से PLA के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अब तो ये डर है कहीं PM इस पुल का भी उद्घाटन करने ना पहुँच जायें। pic.twitter.com/OMcCC3wxXD — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 19, 2022
हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है। PM की चुप्पी से PLA के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। अब तो ये डर है कहीं PM इस पुल का भी उद्घाटन करने ना पहुँच जायें। pic.twitter.com/OMcCC3wxXD
उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ को लेकर भी सवाल किया और कहा कि इससे चीन की सेना का हौंसला बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है। प्रधानमंत्री की चुप्पी से पीएलए के हौंसले बढ़ते जा रहे हैं। अब तो ये डर है, कहीं प्रधानमंत्री इस पुल का भी उद्घाटन करने ना पहुंच जाएं।’’ राहुल गांधी ने उपग्रह से कथित तौर पर ली गईं इस पुल की तस्वीरें भी साझा कीं।
पीएम केयर्स फंड: प्रधानमंत्री के नाम, तस्वीर, राष्ट्रीय ध्वज के इस्तेमाल पर कोई रोक नहीं: PMO
किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई, दर्द 100 गुना बढ़ गया: सुरजेवाला कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने किसानों की आय दोगुनी करने के भारतीय जनता पार्टी के वादे को लेकर उस पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि अन्नदाताओं की आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन उनका दर्द जरूर 100 गुना बढ़ गया। सुरजेवाला ने एक संवाददाता सम्मेलन में ‘‘आमदनी नहीं हुई दोगुनी, दर्द हुआ सौ गुना’’ शीर्षक वाली एक पुस्तिका भी जारी की जिसमें किसानों के समक्ष खड़ी चुनौतियों और नरेंद्र मोदी सरकार की कृषि के मोर्चे पर ‘विफलताओं’ का उल्लेख किया गया है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।
चुनाव में EVM के इस्तेमाल को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘किसानों की आय दोगुनी करना तो दूर की बात है, भाजपा सरकार ने उन पर अतिरिक्त कर का बोझ डाल दिया। यह पहली बार है जब किसानों की उपज और खेती में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों पर कर लगाया गया है।’’
मोदी सरकार ने 7 साल में किसान की जेब से ₹17.50 लाख करोड़ लूट लिए, खेती पर ₹25,000 प्रति हेक्टेयर का बोझ लाद दिया। मौक़ा है, वोट की चोट से खेती के लिए न्याय करें। आज @sherryontopp के साथ किसान वार्ता में!#किसान_माँगे_बदलाव🚜#Farmers pic.twitter.com/6LwvgwxBCH — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 19, 2022
मोदी सरकार ने 7 साल में किसान की जेब से ₹17.50 लाख करोड़ लूट लिए, खेती पर ₹25,000 प्रति हेक्टेयर का बोझ लाद दिया। मौक़ा है, वोट की चोट से खेती के लिए न्याय करें। आज @sherryontopp के साथ किसान वार्ता में!#किसान_माँगे_बदलाव🚜#Farmers pic.twitter.com/6LwvgwxBCH
राहुल गांधी ने ‘टेलीप्रॉम्पटर’ प्रकरण को लेकर पीएम मोदी पर किया तंज, BJP बचाव में उतरी
सुरजेवाला ने शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कृषि संबंधी अध्यादेश लाते समय अकाली दल ने केंद्र सरकार में भाजपा का साथ दिया और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को अधिसूचित किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इन तीनों राजनीतिक दलों का ‘डीएनए’ ही किसान विरोधी है।’’
कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बने
नए IT Rules में सरकार के कुछ सामग्री को ‘ब्लॉक’ करने के आदेश को...
GST को लेकर कांग्रेस का आरोप- मोदी सरकार को गरीबों की नहीं, कसीनो की...
CIC ने ‘एकदम गलत’ उत्तर देने पर दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार
TMC की मांग - उदयपुर हत्याकांड, आतंकवादी के ‘‘भाजपा से संबंध’’ की...
लालू यादव को लेकर पीएम मोदी ने RJD नेता तेजस्वी से फोन पर की बात
केजरीवाल का आरोप - दिल्ली को पूर्ण केंद्रशासित राज्य बनाने की चर्चा,...
आतंकी तालिब हुसैन शाह को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, उठाए...
पंजाब में नए मंत्रियों को विभाग आवंटित, अमन अरोड़ा को मिला शहरी विकास
राहुल गांधी के बयान का मामला: टीवी एंकर को छत्तीसगढ़ की बजाए यूपी...
योगी सरकार के 100 दिन के मौके पर अखिलेश यादव ने तबादलों पर सवाल उठाए