Thursday, Mar 23, 2023
-->
Rahul gave this advice to the government on the return of migrant laborers  ALBSNT

प्रवासी मजदूरों के घर वापसी पर राहुल ने दी सरकार को यह सलाह..

  • Updated on 4/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर से लॉकडाउन लागू कर दिया है। जिसके बाद लोगों के जीवन में उथल-पुथल मच गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से प्रवासी मजदूरों के खाते में पैसे भेजने की वकालत की है। 

दिल्ली में कोरोना कहर, सिसोदिया ने कहा- घर में ज्यादा ठीक हो रहे लोग

बता दें कि गत साल की ही तरह इस साल भी कोरोना वायरस से लोगों में अफरातफरी मच गई है। जिस कारण दिल्ली,महाराष्ट्र,राजस्थान आदि राज्यों से लोगों के अपने घर लौटने का सिलसिला शुरु हो गया है। हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों को भरोसा दिया है कि यह लॉकडाउन कम ही दिनों का है। इसलिये वे वापस नहीं जाएं। लेकिन लोगों का कहना है कि अगर लंबे समय के लिये लॉकडाउन लागू हो गया तो वे लोग फिर से फंस जाएंगे।
उधर राहुल गांधी ने सरकार को सुझाव दिया है कि इन प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था सरकार करें। इसके लिये सबके खाते में पैसे भेजे जाए।

दिल्ली लॉकडाउनः कई मेट्रो स्टेशन पर एंट्री बैन, भीड़ के कारण लिया गया फैसला

मालूम हो कि दिल्ली में पहले जहां सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड लॉकडाउन लागू किया। तो अब इसे 6 दिनों के लिये बढ़ाने का फैसला किया है। राजधानी में लगातार 20 हजार से ज्यादा रोजाना केस आने के बादमजबूरन दिल्ली सरकार को लॉकडाउन जैसे कदम उठाने पड़े। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन को गैर जरुरी बताया था।    
 

comments

.
.
.
.
.