Friday, Jun 09, 2023
-->
rahul roy has also done c grade films

Bdy spl: पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद राहुल रॉय को C Grade फिल्मों में करना पड़ा था काम

  • Updated on 2/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बस एक सनम चाहिए आशिकी के लिए.....ये गाना आज भी हर किसी की प्ले लिस्ट में जरूर होगा। साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' (aashiqui) से अपना बॉलीवुड (bollywood) डेब्यू करने वाले एक्टर राहुल रॉय (rahul roy) पूरे 52 साल के हो चुके हैं। वहीं जो धमाका उन्होंने अपनी पहली फिल्म से किया था उसके बाद फिर कभी बड़े पर्दे पर उनका जादू देखने को नहीं मिला।

जी हां, जितनी लोकप्रियता उनको अपनी पहली फिल्म आशिकी से मिली थी इसके बाद इस हद तक उनकी कोई भी फिल्म ने कमाल नहीं दिखाया। 

करीना कपूर ने इस एक्टर को बताया अपना 'क्रश', जानकर हो जाएंगे हैरान

इस वजह से राहुल ने की सी ग्रेड फिल्में
वहीं लंबे समय तक फिल्में ना मिल पाने पर राहुल बेहद परेशान रहने लगे थे। एस समय तो ऐसा आ गया था कि उन्हें सी ग्रेड जैसी फिल्मों में काम करना पड़ा था। जी हां, सी ग्रेड फिल्म Her Story में राहुल ने काफी बोल्ड सीन दिए थे। 

आपको बता दें कि राहुल रॉय का नाम 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मनीशा कोइराला (manisha koirala) के साथ भी जुड़ चुका है। लेकिन अफसोस कुछ दिन बाद दोनों अलग हो गएं और उनका ये रिलेशशिप नाकाम रहा। 

राहुल रॉय की 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी, इस फिल्म में आएंगे नजर

एक बार थिएटर में फिल्म 'आशिकी' खत्म होने के बाद सबको पता चला कि राहुल मैनेजर के केबिन में हैं तो वे हल्ला मचाने लगे। लोग मैनेजर के केबिन को तोड़ने की कोशिश करने लगे। बाद में किसी तरह बचकर राहुल वहां से बाहर निकले। रास्ते में मुकेश भट्ट ने राहुल से कहा, 'तू तो स्टार बन गया'। बता दें कि 'आशिकी' 6 महीने तक हाउसफुल रही थी। 

ऐसे मिली 'आशिकी'
बता दें कि राहुल बिजनेसमैन फैमिली से हैं, उन्होंने कभी हिरो बनने का नहीं सोचा था। हुआ कुछ यूं था कि राहुल की मां आर्टिकल लिखा करती थीं। एक बार उनका आर्टिकल पढ़कर महेश भट्ट उनसे मिलने पहुंचे। घर पर राहुल की तस्वीर देखकर भट्ट ने राहुल के बारे में पूछा। उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद राहुल ने महेश भट्ट को फोन किया और महेश भट्ट ने उन्हें 'आशिकी' फिल्म ऑफर की।

comments

.
.
.
.
.