Thursday, Mar 30, 2023
-->
rahul targeted the center on the issue of inflation sohsnt

राहुल ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त'

  • Updated on 1/24/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट कर ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने कहा मोदी सरकार जनता से कर जमा करने में इतना व्यस्त है कि उसे गैस-डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों में ही विकास नजर आने लगा है। उन्होंने कहा जनता मंहगाई की मार से परेशान है और मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त है।

दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली की दी अनुमति,राकेश टिकैत ने जताई खुशी


जीडीपी के बहाने राहुल के निशाने पर पीएम मोदी
गैल, डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लेकर छपी एक खबर का हवाला देते हुए लिखा, 'मोदी जी ने ‘GDP’ यानी गैस-डीजल-पेट्रोल के दामों में जबरदस्त विकास कर दिखाया है! जनता महंगाई से त्रस्त, मोदी सरकार टैक्स वसूली में मस्त।' 

हलवा सेरेमनी से बजट कार्यक्रम की शुरुआत,वित्त मंत्री समेत वरिष्ठ अधिकारी भी रहे मौजूद

ईधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर 
राहुल ने ये ट्वीट ऐसे समय में किया है जब देश में एक सप्ताह में चौथी बार पेट्रोल-डीलज की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है। इस वृद्धि के बाद देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक की सर्वाधिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। गौरतलब है कि कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85.70 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 92.28 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल के दाम 75.88 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 82.66 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

मोदी के मंच से नाराज ममता ने दिखाया तेवर, भाषण देने से किया मना

क्या थी खबर जिसे देख नाराज हुए राहुल
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक खबर पोस्ट की जिसमें बताया गया कि जयपुर में गैस की कीमत 1 जुलाई, 2020 को 594.5 प्रति सिलेंडर थी, जो 7 जनवरी,2021 को बढ़कर 698 हो गई। इसके साथ ही बताया गया कि यहां डीजल की कीमत 1 जुलाई, 2020 को 81.32 रुपए लीटर थी, जो 7 जनवरी, 2021 को बढ़कर 83.64 रुपए प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल की कीमतों का आंकड़ देते हुए बताया गया कि 1 जुलाई, 2020 को जयपुर में पेट्रोल की कीमत 87.57 रुपए थी, जो 7 जनवरी,2021 को बढ़कर 91.63 हो गई है।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.