Monday, May 29, 2023
-->
rahul tweeted bihar is ready for change government of grand alliance will be formed albsnt

राहुल ने किया ट्वीट, बिहार बदलाव के लिये हैं तैयार, बनेगी महागठबंधन की सरकार

  • Updated on 11/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम मतदान को लेकर सियासी गहमागहमी चरम पर है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राज्यवासियों से अपील की है कि महागठबंधन की सरकार बनते ही चारों तरफ खुशहाली होगी। उन्होंने युवाओं को रोजगार के लिये तैयार रहने को भी कहा है।

नीतीश के आखिरी चुनाव पर जारी है 'रण', पप्पू यादव ने किया कटाक्ष

राहुल का बेहतर बिहार देने का वायदा

राहुल ने अपने ट्वीट में राज्य के तमाम वर्गों को लुभाने की पुरजोर कोशिश की है। हालांकि 10 नवंबर को जब चुनावी पेटी खुलेगी तभी पता चल पायेगा कि राहुल के दावे चलेंगे या फिर से नीतीश कुमार वापसी करेंगे। यह तमाम सवालों पर अटकलें जारी है। राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ होगा। वहीं उनकी फसल के उचित दाम दिये जाएंगे। जबकि बिजली बिल आधी की जाएगी। राज्य के 15 जिलों के 78 सीटों पर शनिवार को मतदान होंगे। 

बिहार: अंतिम समय में बदली चुनावी फिजा, माहौल हुआ लालू का बेटा बनाम मोदी

युवाओं से की खास अपील

कांग्रेस के पूर्व राट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने तुकबंदी करते हुए बिहार के युवकों को नौकरी के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है जो हर हाल में युवाओं तक रोजगार पहुंचाएगी। इस अवसर पर उन्होंने बेटियों को मुफ्त शिक्षा देने का भी वायदा किया है। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव के लिये तैयार है। राज्य में नए-नए उधोग लगाये जाएंगे। राज्य में शनिवार को होने वाले मतदान से सभी दलों के तमाम वरिष्ठ नेताओं की किस्मत का फैसला होगा। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विनोद नारायण झा, रमेश ऋषिदेव, नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय, खुर्शीद उफ फिरोज अहमद, वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर, पूर्व सांसद लवली आनंद, अब्दुलबारी सिद्दिकी, शिवचंद्र राम, रमई राम आदि शामिल है।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.