Friday, Sep 29, 2023
-->
Railway Minister Ashwini Vaishnav should resign or be removed from the post: Congress

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए: कांग्रेस

  • Updated on 6/5/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने बालासोर रेल हादसे को लेकर सोमवार को एक बार फिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा और आरोप लगाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच के नाम पर ध्यान भटकाया जा रहा है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल राज्य मंत्री भक्त चरण दास ने यह भी कहा कि सरकार को इस बात का अहसास होना चाहिए कि उसने रेल बजट को खत्म करके गलती की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अतीत में ऐसी रेल दुर्घटना कभी नहीं हुई।

सैकड़ों लोगों की जान चली गई और हजार से ज्यादा लोग घायल हैं...सरकार कह रही है कि दोषियों को दंड मिलेगा। सवाल यही है कि कौन दोषी है?'' उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘राहुल गांधी और पार्टी के अन्य प्रमुख लोग इस्तीफे की मांग कर चुके हैं...रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए या उन्हें (पद से) हटा देना चाहिए।

प्रधानमंत्री को अपनी गलती का अहसास होना चाहिए कि रेल बजट को खत्म करना गलती थी।'' दास ने आरोप लगाया, ‘‘सीबीआई जांच के नाम पर देश का ध्यान भटकाया जा रहा है।'' उल्लेखनीय है कि रेलवे बोर्ड ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। इस हादसे में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है। 

comments

.
.
.
.
.