Wednesday, Dec 06, 2023
-->
railway-to-provide-vegetrain-food-to-traveler-on-gandhi-jayanti

गांधी जयंती के मौके पर ट्रेन में मिलेंगे लजीज व्यंजन, रेलवे ने की खास तैयारी

  • Updated on 9/8/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती को लेकर रेलवे ने एक खास योजना बनाई है। यदि आप 2 अक्टूबर के दिन ट्रेन से यात्रा करते है तो आपको ट्रेन में शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। इस दिन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) खास शकाहारी भोजन वाला मेन्यू पेश करने वाला है।

भारत के खिलाफ चीन की नई चाल, नेपाल को दी अपने बंदरगाह इस्तेमाल करने की अनुमति

इस दिन नॉनवेज भोजन नहीं दिया जाएगा हालांकि अगले दिन से इसका विकल्प उपलब्ध हो जाएंगे। इस बारे में आईआरसीटीसी के प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि ट्रेनों में शाकाहारी भोजन की सेवा देने कि लिए सभी क्षेत्रीय आईआरसीटीसी को निर्देश दे दिए गए हैं। गांधी जयंती के मौके पर शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि कोई यात्री 1 अक्टूबर को यात्रा कर रहा है तो उसे वेज और नॉनवेजभोजन परोसा जाएगा। रेलवे ने जनवरी में गांधी जयंती के मौके पर शकाहारी भोजन परोसने का विचार पेश किया था। इस योजना को लागू करने के निर्णय पिछले हफ्ते ही लिया गया है।

दिल्ली और मुंबई में फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, कीमत 80 रुपए के पार

गांधी जयंती पर आपको रेलवे में पराठा, कुल्चा, पनीर के व्यंजन और कई तरह के डेजर्ट मिलेंगे। इस दिन केंद्रीय और पश्चिमी रेलवे गांधी जयंती पर डीजिटल संग्रहालय लांच करेंगी और साफ सफाई का काम करेंगी। इसके लिए सवच्छता पखवाड़ा 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसके तहत रेलवे परिसर और शौचालयों की सफाई पर ध्यान दिया जाएगा। बता दें कि डिजिटल संग्रहालय को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनय में सेटअप किया जाएगा और इसमें महात्मा गांधी के नेतृत्व में चलाए गए स्वतंत्रता संग्राम और भारतीय रेलवे के इतिहास को दर्शाया जाएगा।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.