नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को एक बड़ी सहूलियत दी है। रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर 13 स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया है। इनके लिए रिजर्वेशन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। ऐसे में अगर यात्रियों को रिजर्व सीटें नहीं मिल रही हैं वे इन स्पेशल ट्रेनों के रूटों पर पड़ने वाले स्टेशनों के लिए रिजर्वेशन करा सकते हैं। अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने चुनावों को बनाया अविश्वसनीय, सपा छेड़ेगी अभियान
15 व 16 नवंबर के चलने वाली ट्रेनें यात्रियों को बता दें कि ट्रेन नंबर 04438 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 15 व 16 नवंबर को रात 11:55 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते जयनगर पहुंचेगी। इसके अलावा, वापसी में ट्रेन नंबर 04437 जयनगर से 17 व 18 नवंबर को रात 1:35 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 3:20 बजे कानपुर और रात 11.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
उत्तर प्रदेश में 2 सीटों पर भाजपा और 1 पर सपा को जीत, भाजपा 4 पर आगे
13 नवंबर को को चलने वाली ट्रेन अब बात करते हैं ट्रेन संख्या 04440 स्पेशल ट्रेन की, ये ट्रेन आनंदविहार से 13 नवंबर को दोपहर 1:45 बजे प्रस्थान करेगी। कानपुर सेंट्रल पर शाम 7:45 बजे और कटिहार अगले दिन शाम 7:20 बजे पहुंचेगी। अगर वापसी की बात करें तो ट्रेन नंबर 04439 स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को कटिहार से सुबह 6 बजे, कानपुर सेंट्रल पर सुबह 6:10 और 1:15 बजे दोपहर दिल्ली पहुंचेगी।
हरियाणा : बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा के योगेश्वर को हराया
12 नवंबर को चलने वली ट्रेन इसके अलावा 12 नवंबर के दिन सुबह 9:20 बजे ट्रेन संख्या 04153 कानपुर सेंट्रल से फतेहपुर, प्रयागराज के रास्ते अगले दिन दोपहर 12:05 बजे एलटीटी पहुंचेगी, अगले दिन यानी 13 नंवंबर को ट्रेन संख्या 04154 एलटीटी से चलकर अगले दिन करीब 3:30 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। इसके साथ ही ट्रेन संख्या 04448 स्पेशल आनंदविहार से 12 नवंबर को रात 11:55 बजे चलकर कानपुर सुबह छह बजे और सहरसा शाम 7:45 बजे पहुंच जाएगी।
अडाणी ग्रुप ने संकट में फंसी DHFL के लिए बढ़ाई बोली
इसके साथ ही ट्रेन संख्या 04460 स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर के ही दिन नई दिल्ली से रात 8:55 बजे चलकर कानपुर सेंट्रल पर दूसरे दिन दोपहर सुबह तीन बजे तो पटना रात 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04459 पटना से 13 नवंबर को दोपहर 2:30 बजे चलकर कानपुर रात 11:45 बजे तो दिल्ली सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी।
CBI को जांच करने के लिए अब पंजाब सरकार से भी लेगी होगी इजाजत
13, 15 व 16 नवंबर को चलने वाली ट्रेन वहीं अगर बात करें 13, 15 व 16 नवंबर के दिन की तो ट्रेन संख्या 04452 दिल्ली से रात करीब आठ बजे चलकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन करीब 2:45 बजे इस्लामपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04451 इस्लामपुर से 14, 16 व 17 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे चलकर अगले दिन कानपुर सेंट्रल पर सुबह 3:20 बजे तो दिल्ली सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी।
आत्महत्या मामले में जमानत के लिए कोर्ट पहुंचे जेल में बंद अर्नब गोस्वमी
इसके साथ ही ट्रेन संख्या 04456 स्पेशल ट्रेन आनंदविहार से रात 11:55 बजे 13 व 17 नवंबर को चलकर अगले दिन कानपुर सेंट्रल के रास्ते भागलपुर रात करीब 9:40 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04455 स्पेशल ट्रेन भागलपुर से रात करीब 12:20 बजे 15 व 19 नवंबर को चलकर कानपुर सेंट्रल के रास्ते दिल्ली रात करीब 11:30 बजे पहुंचेगी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
बजट 2023 - दिल्ली पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए मिला 11 हजार करोड़ से...
अडाणी के मुद्दे को संसद में संयुक्त रूप से उठाने पर विपक्षी दल सहमत
क्रिप्टो मुद्राओं के नियमन पर जी20 में नीतिगत सहमति बनाने की कोशिशः...
SAT ने सत्यम घोटाले में राजू बंधुओं पर रोक के SEBI आदेश को निरस्त...
अडाणी कंपनी के साथ बिजली खरीद समझौते में संशोधन चाहता है बांग्लादेश
सुप्रीम कोर्ट ने चेताया - हमारे आदेश के बावजूद नफरती भाषणों पर कोई...
अडानी प्नकरण पर चुप भाजपा चुनावी तैयारियों में जुटी, नगालैंड में...
कानून मंत्री रीजीजू ने कोर्ट में नियुक्त न्यायाधीशों की श्रेणियों का...
मोदी सरकार ने बजट 2023 में IIM का घटाया अनुदान
अडाणी प्रकरण को लेकर CM गहलोत का तंज- कर्मचारियों को शेयर बाजार के...