Sunday, Jun 04, 2023
-->
rajasthan-government-crisis-viral-audio-tape-case-fir-gajendra-prsgnt

ऑडियो टेप कांड में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर FIR, संजय जैन हिरासत में, सुने Audio

  • Updated on 7/17/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान में मचे सियासी घमासान के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े ऑडियो टेप कांड में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इस बारे में चीफ व्हिप महेश जोशी ने स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप(SOG) में ऑडियो क्लिप के बेस पर केस दर्ज कराया है। इस एफआईआर में केंद्रीय मंत्री के अलावा बीजेपी नेता संजय जैन और कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा को भी आरोपी बनाया गया है। साथ ही खबर आ रही है कि संजय जैन को एसओजी ने हिरासत में ले लिया है।

कांग्रेस से निलंबित किए गए बागी विधायक भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह, BJP से सांठगांठ करने का लगा आरोप

बताते चले कि विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर राजस्थान सरकार के ओएसडी लोकेश शर्मा ने एक ऑडियो जारी किया है। जिससे खलबली मच गई, इसमें गहलोत सरकार को कथित तौर पर गिराने की साजिश के बारे में बात करते सुना जा सकता है।

दावा किया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जयपुर के संजय जैन के जरिए कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा से संपर्क साधा था। इस ऑडियो के आधार पर कांग्रेस सरकार का दावा है कि भंवरलाल शर्मा ने 30 विधायकों की संख्या पूरी करने का आश्वासन दिया है।

कांग्रेस ने ऑडियो टेप जारी कर बीजेपी पर लगाए आरोप, कहा- शेखावत ने की पैसों की बात, हो कार्रवाही

इस ऑडियो में पैसों के लेन-देन को लेकर भी बात हो रही है। हालांकि कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा इसे उनके खिलाफ साजिश बता रहे हैं। लेकिन इस इस ऑडियो के आधार पर ही कांग्रेस पार्टी ने आज भंवरलाल समेत दो बागी विधायकों को पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। इसमें दूसरे कांग्रेसी विधायक विश्वेंद्र सिंह भी शामिल हैं।

सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई आज

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश रची जा रही है और उनके पास इसके सबूत भी हैं। लेकिन बीजेपी इन आरोपों से इंकार करती आ रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.