Wednesday, Sep 27, 2023
-->
rajasthan-minister-discharged-urine-in-open-image-goes-viral

मोदी बनवा रहे शौचालय और मंत्री जी खुले में पेशाब कर करा रहे किरकिरी

  • Updated on 10/8/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक तरफ जहां पीएम मोदी पूरे देश को स्वच्छ व साफ बनाने पर जोर दे रहे हैं, देश के हर एक गांव को ओडीएफ करा रहे हैं वहीं उनकी सरकार के मंत्री उनकी सारी योजनाओं पर पानी फेरने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला राजस्थान का है जहां बीजेपी के मंत्री शंभू सिंह खुले में पेशाब करते हुए कैमरे में कैद कर लिये गये।

उनका यह कृत्य सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शंभू सिंह के इस कारनामे की सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा खूब निंदा की जा रही है। वहीं कई लोग बीजेपी को इसके लिए निशाना बना रहे हैं। कई फेसबुक व ट्विटर यूजर्स ने तो पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर भी सवाल उठाए हैं।

वसुंधरा राजे सरकार में मंत्री शंभू सिंह ने खुले में पेशाब तो किया ही साथ ही यह कहकर इस विवाद को और हवा दे दी कि खुले में पेशाब करना उनकी पुरानी परम्परा रही है। आपको बता दें कि यह तस्वीर अजमेर की है, मंत्री जी जहां पेशाब कर रहे हैं, वहां से कुछ ही दूरी पर बीजेपी द्वारा एक सभा का आयोजन किया जा रहा था।

मोदी सरकार पर फिर बरसी कांग्रेस, कहा- पेट्रोल-डीजल पर जनता को लूट रही BJP

मंत्री जी से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने अपने बचाव में सफाई देते हुए कहा कि खुले में शौच करना और पेशाब करना दोनों अलग अलग चीजें हैं। खुले में शौच करने से कई बीमारियां होती हैं जबकि खुले में पेशाब करने से कोई अस्वच्छता नहीं होती। उन्होंने यह भी कहा कि आस-पास कोई पेशाबघर न होने के कारण उन्हें मजबूरी में खुले में पेशाब करना पड़ा।

विपक्ष ने भी इस मुद्दे को और तूल देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कांग्रेस नेता ललित भाटी ने मंत्री जी की आलोचना करते हुए कहा, मंत्री जी को ऐसा नहीं करना चाहिये था। खुले में शौच करना और पेशाब करना दोनों ही गलत हैं। उन्हें सफाई के लिए बनाये गए नियमों का पालन करना चाहिए और खुले में पेशाब करने से बचना चाहिए था।

आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के एक और नेता विधायक कैलाश भंसाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। भंसाली को भी खुले में पेशाब करते हुए पकड़ा गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें समर्थकों का भारी विरोध झेलना पड़ा था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.