Saturday, Mar 25, 2023
-->
Rajasthan Police SOG to move High Court against Sanjay Jain for voice sample rkdsnt

राजस्थान : संजय जैन के खिलाफ वायस सैंपल के लिए हाई कोर्ट जाएगी SOG

  • Updated on 7/31/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान पुलिस का विशेष कार्यबल (एसओजी) कथित ऑडियो क्लिप मामले में गिरफ्तार किए गए संजय जैन की आवाज के नमूने (वायस सैंपल) लेने के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर करेगा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

फाइनल ईयर एग्जाम पर रोक के लिए दायर याचिकाओं पर अंतरिम आदेश देने से इंकार

जैन को उनके आवाज के नमूने लेने के लिए शुक्रवार को यहां की एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया। लेकिन जैन ने नमूना देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उन्हें एजेंसी की जांच की निष्पक्षता पर भरोसा नहीं है और एफएसएल की रिपोर्ट में छेडख़ानी की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि इस तथा कथित ऑडियो टेप में जैन की कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और गजेंद्र सिंह से बातचीत है। 

सुप्रीम कोर्ट ने यूनिटेक की समाधान योजना साझा करने की दी इजाजत

कांग्रेस का आरोप है कि इसमें प्रतीत हो रहा है कि गहलोत सरकार को गिराने के षडयंत्र की जा रही है। कांग्रेस का यह भी आरोप है कि गजेंद्रसिंह दरअसल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हैं। हालांकि विधायक और केंद्रीय मंत्री दोनों इस आरोप से इनकार कर चुके हैं। अतिरिक्त महानिदेशक (एसओजी) अशोक राठौड़ ने कहा, ‘‘चूंकि आरोपी ने निचली अदालत में आवाज के नमूने देने से असहमति जताई है इसलिए हम आगे कानूनी कदम उठाएंगे और इस मामले में उसके खिलाफ उच्च न्यायालय जाएंगे।’’ 

सुनील मित्तल ने दूरसंचार क्षेत्र में ज्यादा Tax को लेकर जताई चिंता

इस बीच राठौड़ ने बताया कि एसओजी की एक टीम ने कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा का पता लगाने के लिए मानेसर में डेरा डाला है। उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर टीम अपना काम कर रही है। इस मामले में जैन को 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। 

GST क्षतिपूर्ति कोष में आई कमी की भरपाई पर मोदी सरकार ने हाथ खड़े किए!

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.