Thursday, Jun 01, 2023
-->
rajasthan-political-crisis-vasundhara-raje-ashok-gehlot-sachin-pilot-jaipur-pragnt

Rajasthan Politics: क्या वसुंधरा की चुप्पी ने बचाई अशोक गहलोत की सरकार ?

  • Updated on 7/16/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजस्थान (Rajasthan) में सियासी ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) अपने विधायकों की सदस्यता बचाने के लिए हाइकोर्ट चले गए। कोर्ट से उन्हें कल तक के लिए आश्वासन दिया गया है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) लगातार कह रहे हैं कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। मगर इन सबके इतर इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की चुप्पी लोगों को समझ नहीं आ रही है।   

दलित पिटाई मामला: BJP पर भड़की प्रियंका, कहा- इस अन्याय के खिलाफ जी जान से लड़ेगी कांग्रेस

वसुंधरा की चुप्पी ने बचाई सरकार
कुछ लोगों का कहना है कि वसुंधरा ही वह शख्स है जिसकी वजह से बीजेपी (BJP) को राजस्थान में सरकार बनाने में कामयाबी नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि बीजेपी अंत में इस मामले में वसुंधरा के कारण पिछड़ गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों का कहना है कि बीजेपी ने सचिन को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया था, मगर वसुंधरा गुट के विधायकों की नाराजगी को देखते हुए वह इस कदम को उठाने से हिचकिचा रही थी। 

सीबीएसई बोर्ड अब परीक्षाओं में Fail शब्द का इस्तेमाल नहीं करेगा, जाने क्यों?

वसुंधरा-गहलोत हैं करीबी
दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि वसुंधरा राजे अशोक गहलोत की भी करीबी हैं। यह भी एक कारण है जिसकी वजह से उन्होंने गहलोत की सरकार के बारे में कुछ नहीं बोला। ऊपर से शीर्ष नेतृत्व इस बार वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहता था। यह भी कारण था कि वसुंधरा राजे ने इसलिए चुप्पी साध रखी है। क्योंकि अगर वह समर्थन करती, तब भी उन्हें फायदा नहीं था और करती तब भी बीजेपी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाती। 

comments

.
.
.
.
.