Sunday, Mar 26, 2023
-->
rajasthan political fight congress mla shift from jaipur to jaisalmer rkdsnt

राजस्थान का रणः कांग्रेस विधायक जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट

  • Updated on 7/31/2020

 

नई दिल्ली/जयपुर/शेषमणि शुक्ल। राजस्थान की सियासी जंग में नया मोड़ आया है। 22 दिन तक जयपुर के एक होटल में रह रहे गहलोत समर्थक विधायकों को शुक्रवार को अचानक जैसलमेर शिफ्ट कर दिया गया। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि विधानसभा सत्र आहूत होने के बाद हॉर्स ट्रेंडिंग में विधायकों के भाव बढ़ गए हैं। 

राजस्थान : संजय जैन के खिलाफ वायस सैंपल के लिए हाई कोर्ट जाएगी SOG

बाड़ेबंदी में रहेंगे गहलोत समर्थक विधायक

विधायकों का लोकेशन बदले जाने को उन्हें खरीद-फरोख्त से बचाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री गहलोत समर्थक विधायकों को अब तक जयपुर के फेयरमॉन्ट होटल में रखा गया था। शुक्रवार को विशेष विमान से तीन बार में इन विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ ले जाया गया। 14 अगस्त तक इन्हें यहीं बाड़ेबंदी में रहना होगा। मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से उन्हें साफ कह दिया गया है कि ईद और रक्षाबंधन उन्हें यहीं होटल में मनाना है। इन विधायकों के साथ खुद मुख्यमंत्री भी जैसलमेर पहुंचे हुए हैं। लेकिन जैसलमेर पहुंचने वालों में केवल 97 विधायक हैं। 

सुशांत की मौत के मामले में ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, रिया की बढ़ेंगी मुश्किलें

बताया गया कि दो विधायक प्लेन में सीट नहीं होने से उड़ान नहीं भर सके। वे संभवतः शनिवार को जैसलमेर जाएं। वहीं एक विधायक मास्टर भंवर लाल अस्वस्थ हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में गहलोत ने फिर दावा किया कि उनके पास बहुमत है। जैसलमेर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए विधायकों को टूट फूट से बचाने का प्रयास है। उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा लगातार विधायकों की खरीद-फरोख्त में लगी है। बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने को मंजूरी दी है।

फाइनल ईयर एग्जाम पर रोक के लिए दायर याचिकाओं पर अंतरिम आदेश देने से इंकार

मुख्य सचेतक जोशी ने सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया

राजस्थान कांग्रेस विधानसभा मंडल दल के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने 24 जुलाई को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों के खिलाफ कार्यवाही पर रोक संबंधी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। स्पीकर सी.पी. जोशी इसी मामले को दो दिन पहले ही सुप्रीमकोर्ट में चुनौती दे चुके हैं।

गुजरात हाई कोर्ट ने फीस पर सरकारी प्रस्ताव किया खारिज, प्राइवेट स्कूलों को राहत


बसपा विधायकों के विलय पर गहलोत का भाजपा पर निशाना

बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर उठ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा ने टीडीपी के 4 राज्यसभा सांसदों का रातोरात अपनी पार्टी में विलय करवाया था, वो सही हैं तो राजस्थान में बसपा के 6 विधायकों के विलय को गलत कैसे कह रहे हैं। गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नैतिकता की बात करने वालों की चाल-चरित्र और चेहरा दुनिया देख रही है। मालूम हो कि बसपा के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को दी गई चुनौती वाली याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर दिया है।

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.