Thursday, Sep 28, 2023
-->
rajasthan-public-suffering-due-to-petrol-price-price-reached-beyond-rs-100-pragnt

राजस्थान: पेट्रोल की कीमत से जनता बेहाल, 100 रुपए के पार पहुंचे दाम

  • Updated on 1/26/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राजस्थान (Rajasthan) में पेट्रोल (Petrol) के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के नए उच्चस्तर पर पहुंच गए। कुछ समय पहले तक जिस बात को लेकर लोग सरकार पर कटाक्ष करते थे, अब वो राजस्थान के लिए सच साबित हो गया है। यहां श्रीगंगानगर में सोमवार को पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया। वहीं बात करें प्रीमियम पेट्रोल की तो यहां पर 101.54 रुपए प्रति लीटर बिका। जबकि सामान्य पेट्रोल 97.69 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था। 

लॉकडाऊन में हर घंटे गई 1.7 लाख नौकरियां, भारतीय अमीर बने 35% ज्यादा रईस

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 86 रुपये के पार
वहीं राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत मंगलवार यानी आज 86 रुपए प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई, जबकि डीजल की कीमत 76 रुपए थी। तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। इस समय पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 86.05 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 92.62 रुपये प्रति लीटर हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत 76.23 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 83.03 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई।

राजस्थान: नगर निगम को हुई पैसों की किल्लत, 500 रुपए का कर्जा लेने का बना रही प्लान

एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी
पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय बिक्री कर या वैट के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें राज्यों में अलग-अलग होती हैं। देश में ये कीमतें फिलहाल रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं, और उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती की मांग की जा रही है।

राजस्थान: RUHS में इलाज करा रहे कोरोना पॉजिटिव कैदी ने अस्पताल में ही फांसी लगाकर दी जान

पेट्रोलियम मंत्री ने इसे ठहराया जिम्मेदार
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पिछले सप्ताह तेल की कीमतों में वृद्धि के लिए सऊदी अरब द्वारा उत्पादन में कटौती को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन उन्होंने कर कटौती पर कोई आश्वासन नहीं दिया। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा 6 जनवरी से पेट्रोल की कीमतों में 2.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2.36 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.