Wednesday, Jun 07, 2023
-->
rajinikanth-fan-clubs-will-sacrifice-goats-for-his-political-success-peta-request-to-superstar

रजनीकांत की सियासी सफलता के लिए फैंस देंगे बकरों की कुर्बानी, PETA ने लगाई सुपरस्टार से गुहार

  • Updated on 1/5/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने हाल ही में राजनीति में आने का ऐलान किया है। इसको लेकर उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यही वजह है कि उन्हेंने अपने भगवान तुल्य रजनीकांत की सियासत में सफलता के लिए मंदिर में बकरों की कुर्बानी करने का ऐलान कर दिया है।

सलमान खान को जोधपुर में पुलिस के सामने गैंगस्टर लॉरेंस ने दी जान से मारने की धमकी

बकरों की कुर्बानी के लिए तमिलनाडु में तैयारी शुरू हो गई है। लेकिन, रजनीकांत के फैंस के इस कदम का जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा (PETA) ने विरोध किया है। अब इसके लिए संस्था ने रजनीकांत से ही गुहार लगाई है। 

उत्तर प्रदेश में स्कूल, बस के बाद लखनऊ के हज हाउस का भगवाकरण, निशाने पर आए सीएम योगी

PETA के अधिकारी निकुंज शर्मा इसके लिए रजनीकांत को खत लिखा है। इस खत में वह कहते हैं, 'आप जो पॉवर आपके पास है, वह सभी जीवत प्राणियों की रक्षा में काम आ सकती है।' इसके साथ ही पेटा ने जानवरों की अवैध हत्या को गैरकानूनी करार देते हुए पुलिस-प्रशासन से भी गुजारिश की है।

मोदी सरकार ने किया बजट सत्र की तारीखों का ऐलान, 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

दरअसल, मदुरई में रजनीकांत के फैंस क्लब ने 7 जनवरी को स्थानीय मंदिर में अपने सुपरस्टार की सियासत में सफलता के लिए बकरों की बलि चढ़ाने का ऐलान किया है। इस दौरान पूजा-अर्चना के साथ 10000 लोगों के लिए भोज का भी आयोजन किया जाएगा।

हनीप्रीत इंसा की मां ने राखी सावंत को भेजा 5 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस

अब देखना होगा कि रजनीकांत अपने फैंस को किस तरह मनाते हैं और बेजुबान बकरों को कुर्बान होने से बचा पाते हैं। तमिलनाडु में रजनीकांत के फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं। कई जगह तो उनके मंदिर भी बनाए गए हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.