Thursday, Jun 08, 2023
-->
rajkumar vishwakarma became acting dgp of up police, akhilesh yadav jibe on yogi govt

राजकुमार विश्वकर्मा बने यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी, अखिलेश का कटाक्ष

  • Updated on 3/31/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 1988 बैच के अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान (1988 बैच) की जगह विश्वकर्मा को तैनात किया गया है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश य़ादव ने कटाक्ष भरा ट्वीट किया है।

जबतक व्यापक जनहित में जरूरी न हो, तब तक सरकार की ओर से निगरानी अस्वीकार्य : न्यायमूर्ति चेलमेश्वर

  •  

कांग्रेस का PM मोदी के डिग्री मामले पर कटाक्ष: नए भारत में पारदर्शिता की भी सीमा है

  •  

वह लिखते हैं, 'उप्र पुलिस को मिला फिर से एक नया ‘कार्यवाहक DGP’. जब क़ानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार का रवैया काम-चलाऊ होगा तो कार्यवाहक अधिकारी से ही काम चलाया जाएगा। आज अपराधियों की तरफ़ से लड्डू बंटेंगे क्योंकि उप्र शासन-प्रशासन की ढिलाई की वजह से ये समय अपराधियों के लिए अमृत-काल जो है।'

पीएम मोदी डिग्री मामला : गुजरात हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया रद्द, केजरीवाल पर जुर्माना

बता दें कि वरिष्ठता क्रम में 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल के बाद उत्तर प्रदेश कैडर में दूसरे नंबर के वरिष्ठ अधिकारी आरके विश्वकर्मा का कार्यकाल 31 मई, 2023 तक है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मूल निवासी विश्‍वकर्मा अभी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के महानिदेशक व चेयरमैन पद पर तैनात हैं। सूत्रों ने बताया कि विश्वकर्मा ने कार्यवाहक डीजीपी का भी कार्यभार संभाल लिया है।

तेजस्वी ने संप्रग सरकार में सीबीआई से ‘‘दबाव'' को लेकर शाह के दावे पर कटाक्ष किया 

  •  
comments

.
.
.
.
.