Monday, May 29, 2023
-->
rajnath-singh-says-bjp-only-goal-is-eliminating-terrorism-in-jammu-and-kashmir

राजनाथ ने किया साफ- जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का सफाया ही एकमात्र लक्ष्य

  • Updated on 6/20/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज साफ कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चाहती है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो और यहां शांति व्यवस्था कायम हो। राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह पहुंचे। 

बिपिन रावत बोले- J&K में राज्यपाल शासन में भी जारी रहेंगे सैन्य अभियान

उन्होंने एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम के दौरान मीडिया से अलग से कहा, 'लक्ष्य सिर्फ एक ही है कि आतंकवाद खत्म होना चाहिए और कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम होनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'इसी मकसद को सामने रखकर हमारी सरकार काम कर रही है।'

अरविंद सुब्रमण्यम ने अपनी विदाई को लेकर दी सफाई

इससे पहले  संवाददाताओं ने राजनाथ सिंह से सवाल किया था कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी का साथ क्यों छोड़ा और अब पार्टी का आगे क्या लक्ष्य है।

अर्जुन सिंह की पत्नी अपने 2 बेटों और बहू से परेशान, कोर्ट सुनेगी गुहार

गृहमंत्री का यह बयान इस लिहाज से अहम है कि कल ही भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन तोड़ा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा और प्रदेश में आज से राज्यपाल शासन लागू हो गया। 

राहुल गांधी से मिले कमल हासन, अटकलों का बाजार गर्म

निजी अस्पताल के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाग लेंगे। 

अरविंद सुब्रह्मण्यम ने दिया मोदी सरकार को झटका, मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद छोड़ा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.