Wednesday, May 31, 2023
-->
rajnath singh says pakistan should stop crying unnecessarily over jammu and kashmir issue

राजनाथ सिंह बोले- कश्मीर पर बेकार का रोना बंद करे पाकिस्तान

  • Updated on 8/29/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के भारत के फैसले पर अनावश्यक रूप से रोना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके बजाय पाकिस्तान को अपनी सरजमीं से संचालित आतंकी ढांचों को नेस्तनाबूद करने पर ध्यान देना चाहिए। कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल में सिंह ने यहां कहा कि पाकिस्तान का कश्मीर पर कोई हक नहीं है तथा उसे भारत के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद कर देना चाहिए। 

मोदी सरकार को भुगतान के बाद RBI का आपात कोष में आई कमी

जम्मू कश्मीर पर सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद रणनीतिक रूप से महत्व वाले क्षेत्र के पहले दौरे पर गये सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को अब गिलगित बल्तिस्तान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर ध्यान देना चाहिए। यहां रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर उसके साथ कब था जो वह इसके लिए रो रहा है। बल्कि पाकिस्तान भारत का ही हिस्सा है। तुम किस बात से व्यथित हो। अनावश्यक तरीके से क्यों रो रहे हो। रोना बंद करो।’’ 

यूपी के स्कूल में दलित बच्चों के साथ सौतेला बर्ताव, मायावती ने की निंदा

उन्होंने कहा, ‘‘सच यह है कि गिलगित बल्तिस्तान समेत पीओके (पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाला कश्मीर) पाकिस्तान के अवैध नियंत्रण में है। पाकिस्तान को पीओके में मानवाधिकार उल्लंघन और अत्याचारों पर ध्यान देना चाहिए।’’ सिंह ने संसद में फरवरी 1994 में पारित एक प्रस्ताव का उल्लेख किया जिसमें कहा गया था कि गिलगित-बल्तिस्तान समेत पूरा पीओके भारत का हिस्सा है।

 ED ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- आखिर क्यों चाहिए चिदंबरम की हिरासत

सिंह ने कहा कि हम एक अलग देश बनने के बाद पाकिस्तान के अस्तित्व का सम्मान करते हैं। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह जो चाहे कहता रहेगा और योजनाबद्ध तरीके से कश्मीर पर बयान देता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया का कोई देश इसकी इजाजत नहीं देगा। कश्मीर भारत का हिस्सा है और किसी को इस बारे में कोई संदेह नहीं है।’’ रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि लद्दाख भारत का रणनीतिक महत्व वाला क्षेत्र है तथा सरकार इसका समग्र विकास सुनिश्चित करेगी। 

RBI को सरकार अपना ‘एक्सटेंशन काउंटर’ नहीं बना सकती: बैंक कर्मचारी संघ

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.