Friday, Mar 31, 2023
-->
rakesh-jhunjhunwala-said-bjp-again-will-won-the-election-in-the-leadership-of-modi

शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशक झुनझुनवाला बोले, 2019 में भी आएगी मोदी सरकार

  • Updated on 2/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में शेयर बाजार के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि आम चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी की ही जीत होगी। उन्होंने आगे कहा कि देश का विकास किसी भी एक व्यक्तित्व से ऊपर है। राकेश झुनझुनवाला ने ये मुंबई में वार्षिक  TiECON समिट में कहा। 

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी उतनी बुरी तरह से नहीं हारी जितनी बुरी तरह से 2013 में कांग्रेस हारी थी। मैं इस चुनावी परिणाम को 2019 के आम चुनावों के नतीजों का संकेत नहीं मानूंगा। मैं अभी भी मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर अपना पैसा लगाऊंगा। झुनझुनवाला ने कहा कि विकास और समृद्धि तभी आती है जब भारत और अमेरिका जैसे देशों में व्यवस्था हो। 

उन्होंने कहा कि स्किल्स, लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, उद्यमशीलता, शासन और प्रआकृतिक संसाधन भारत की वृद्धि के पीछे के कारक हैं। झुनझुनवाला ने यह भी कहा कि भारत की वृद्धि में लोकतंत्र का महत्वपूर्ण योगदान था लेकिन इस तथ्य की अक्सर अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा, "लोग गवर्नेंस को कम करके आंक रहे हैं इसे अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन यह धीरे-धीरे और निश्चित रूप से आ रहा है। 

 वहीं ग्लोबल इकॉनमी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यूरो की स्थिरता और चीन द्वारा जीडीपी का 300% लिए गए कर्ज की बारीकी से निगरानी की जानी चाहिए।

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.