Wednesday, Mar 29, 2023
-->
rakesh tikait dismisses speculation about surrender albsnt

राकेश टिकैत ने सरेंडर की अटकलों को किया खारिज,कहा- लालकिला घटना की हो जांच

  • Updated on 1/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुए हिंसा के बाद पुलिस सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में अब जहां गाजीपुर बॉर्डर पर यूपी पुलिस भारी संख्या में तैनात हुई है।उससे इस आशंका को बल मिलता है कि आज देर रात तक कभी-भी आंदोलन को जबरन खत्म किया जा सकता है। वहीं भाकियू नेता राकेश टिकेत ने उनके सरेंडर के अटकलों को खारिज कर दिया है।

दिल्ली: कई हिंसक घटनाओं का गवाह है लालकिला

दूसरी तरफ सिंधु बॉर्डर पर भी पुलिस मुश्तैद है। वहीं सूत्रों के मुताबिक उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला के डीएम को आदेश दिया है कि हर हाल में आंदोलन खत्म किया जाए। जिसके बाद यूपी पुलिस एक्शन में आ गई है। हालांकि पुलिस ने ऐहितियात के तौर पर किसान आंदोलन में आए सभी आंदोलनकारियों से धरनास्थल से हटने का अल्टीमेटम दे दिया है। जिस पर अमल करते हुए कुछ किसानों को घर वापस जाते हुए भी देखा गया है। 

ऐक्शन में योगी सरकारः DM ने गाजीपुर धरना स्थल खाली करने का दिया आदेश, बढ़ी हलचल

मालूम हो कि दिल्ली में जिस तरह से प्रदर्शनाकरियों ने नंगा नाच किया उससे पूरे देश में आक्रोश है। खासकरके जिस तरह से लालकिला के प्राचीर जहां से प्रत्येक साल देश के पीएम झंडे फहराते है,वहां निशान साहेब का झंडा लगाया गया। जिससे सभी आहत हुए है। दूसरी तरफ जब राजपथ पर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री की मौजूदगी में परेड दिखाये जा रहे थे,ठीक उसी समय आईटीओ में ट्रैक्टर रैली के दौरान स्टंट किये जा रहे थे। जिससे अनेक पुलिसकर्मी भी घायल हुए। वहीं आंदोलन में तब नया मोड़ देखने को मिला जब किसान आंदोलन के विरोध में भारी संख्या में स्थानीय लोग तिरंगा यात्रा निकालकर धरना स्थल को खाली करने की मांग की।  

पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.