Tuesday, May 30, 2023
-->
raki-sawant-troll-on-social-media-for-bigg-boss-13

Bigg boss 13 के प्रीमियर पर दूर- दूर तक नहीं दिखीं राखी सावंत, यूजर्स ने कुछ ऐसे लगाई Class

  • Updated on 9/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत  (Rakhi sawant) की एक बार फिर से पोल खुल गई है और इस बार जो हुआ वो भरे स्टेज पर हुआ। हाल ही में राखी सावंत ने सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा कि वो बिग बॉस 13 (Biggboss-13)के प्रीमियर पर पहुंचने वाली हैं।

आखिरकार बीती रात वो दिन आ गया जब बिग  बॉस 13 की शुरुआत हुई पर वहां राखी सावंत दूर दूर तक नजर नहीं आईं। यहां तक की ऑडियंस में भी वो नहीं दिखीं। जिसके कारण उनका झूठ पकड़ा गया और उनकी पोल खुल गई। जिसके बाद एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा कि  'फालतू की बकवास बोले जा रही हैं।'

इस एक्टर संग रश्मी का रह चुका है अफेयर, अब 'बिग बॉस' के घर में एक साथ आएंगे नजर

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Konsa Mera husband hai

सित॰ 27, 2019 को 4:46पूर्वाह्न PDT बजे को Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) द्वारा साझा की गई पोस्ट

 

शादी को लेकर  मच चुका है बवाल 
हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो ब्राइड लुक में नजर आईं। इन तस्वीरों में राखी ने गहरे लाल रंग का चुड़ा डाला हुआ था। वहीं उनकी इन तस्वीरों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने शादी कर ली है। लेकिन अपनी इन तस्वीरों पर राखी एक कैप्शन देके इन सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगा दिया था। राखी ने लिखा था कि ये उनका सिर्फ ब्राइड फोटोशूट है।

बिग बॉस 13' के घर में माधुरी दीक्षित के साथ थिरकते नजर आए सलमान, देखें Video

इससे पहले भी हो चुकी है शादी 
आपको बता दें कि राखी ने कई वीडियो और फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उन्होंने मांग भरी है और चूड़ा पहना है। अगर आप उनकी ये तस्वीरें गौर से देखेंगे तो आपको उनके चुड़े पर किसी का नाम भी लिखा दिखाई देखा। वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब राखी की शादी खबरें इषश तरह फैली हो। इससे पहले भी राखी ने मीडिया के सामने कमाल से शादी की बात कही था, लेकिन उकी शादी नहीं हुई। वहीं अपने स्यंवर में भी वो पहले ही शादी कर चुकी हैं, पर वो शादी ज्यादा टिकी नहीं।   

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.