Tuesday, May 30, 2023
-->
rakshabandhan-special-bollywood-stars-celebrated-something-like-this-in-rakhi

Rakhi special : बॉलीवुड सितारों ने कुछ इस अंदाज में मनाया रक्षाबंधन

  • Updated on 8/26/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज यानि की 26 अगस्त को पूरे देश में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2018) मनाया जा रहा है। आज बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। ऐसे में हमारें बॉलीवुड के सितारों ने भी अपने भाई बहनों के साथ यह त्योहार काफी धूम-धाम से मना रहे हैं। जिसकी गवाही उनकी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरें दे रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं कि इस साल बॉलीवुड स्टार्स की राखी कैसी रही...

मिथुन चक्रवर्ती के गाने 'जूली-जूली' पर थिरकते दिखे डब्बू अंकल,वायरल हुआ Video

अमिताभ बच्चन 

बॉलीवुड के बिग-बी अमिताभ बच्चन ने भी इस साल सोशल मीडिया पर सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा , 'रक्षाबंधन की अनेक शुभकामनाएं, स्नेह आदर और सुख-शान्ति'।

शमिता शेट्टी 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने भी अपने भाई राजीव के साथ तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा , 'माय लवली ब्रदर। मुझे हमेशा हंसाने के लिए शुक्रिया। सभी भाइयों और बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। उम्मीद है यह दोस्ती का प्यार भरा रिश्ता हमेशा मजबूत बना रहेगा।'

दिव्या दत्ता

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने भी अपने भाई राहुल दत्ता के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'तुम्हारे साथ लाइफ बेहद अमेजिंग है। तुम्हारा चिढ़ाना, तुम्हारा हँसाना, हमारा पागलपन और हमारी मस्ती सब मेमोरेबल है। मेरी जिंदगी को खुशियों से भरने के लिए शुक्रिया राहुल....हैप्पी राखी भाई।' इस सभी तस्वीरों में सबसे खास बात यह हैं कि इसमें दिव्या और उनके भाई ने  सेम टी-शर्ट भी पहन रखी है। दिव्या की टी-शर्ट पर लिखा है, 'आई हैव अ ब्रदर। आई हैव ऑलवेज अ बेस्ट फ्रेंड। वहीं उनके भाई राहुल की टी-शर्ट पर लिखा है, 'आई हैव अ सिस्टर। आई हैव ऑलवेज अ बेस्ट फ्रेंड।

दिव्यांका त्रिपाठी

इसके साथ ही टीवी स्टार और सबकी चहेती दिव्यांका त्रिपाठी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरो को शेयर किया हैं। जिसमें उन्होंने एक घड़ी पहनी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सभी भाइयों को एक राय दी है कि इस रक्षाबंधन वे अपनी बहनों को क्या स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं।  

प्रियंका चोपड़ा

आपको बता दें कि बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने  भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ एक  तस्वीर पोस्ट की है।  जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे पास भाइयों की फौज है। यह भाइयों की फौज का लीडर है, रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई।यह मेरे फेवरेट त्योहारों में से एक है जिसमें बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और रक्षा का वचन लेती है।'

सनी देओल

इस राखी बॉलीवुड के सनी पाजी यानि की सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके  कैप्शन में उन्होंने बहनों को सम्मान देने और आदर करने की बात लिखी है।

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का विशेष महत्व होता है। पुरातन काल से इस पर्व को मनाया जा रहा है। यह इस पर्व की महिमा ही है जो भाई-बहन को हमेशा-हमेशा के लिए स्‍नेह के धागे से बांध लेती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस त्योहार को मनाने के सबका अपना तरीका है। महाराष्‍ट्र में सावन पूर्णिमा के दिन जल दवता वरुण की पूजा की जाती है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.