Monday, Oct 02, 2023
-->
Rally made aware to prevent dengue

रैली निकाल डेंगू से बचाव के लिए किया जागरूक

  • Updated on 5/16/2023

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर महानगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को डेंगू से बचाव के लिए क्या करें और क्या ना करें बैनर अन्य के माध्यम से जानकारी दी गई। रैली में मलेरिया विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आईडीएसपी स्टाफ के साथ-साथ गुरू नानक कॉलेज की छात्राओं ने बैंड पार्टी के साथ प्रतिभाग किया। 

सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एमएमजी अस्पताल से शुरू से होकर जीटी रोड होते हुए संचारी रोग विभाग पर आकर समाप्त हुई। इसमें डेंगू से बचाव हेतु स्लोगन के साथ-साथ एमएमजी अस्पताल में आए हुए रोगियों एवं उनके परिजनों को पंपलेट के माध्यम से जागरूक किया गया एंव डेंगू से बचाव हेतु क्या केरं, क्या ना केरं की स्वास्थ्य जानकारी दी गई। 

सीएमओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कूलर व टूटे बर्तन अन्य में लंबे समय तक पानी एकत्र ना होने दें, पक्षियों को दिए जाने वाला पेयजल पात्र को भी सप्ताह में एक बार जरूर खाली कर दें। क्योंकि डेंगू मच्छर साफ एवं रूके हुए पानी में पनपता है। कहा डेंगू रोग के लक्षण तेज बुखार, बदन दर्द होने पर जाचं अवश्य कराएं। सरकारी अस्पताल में निशुल्क जांच की सुविधा मौजूद है। 

स्वयं से लेकर दवा ना खाएं पहले चिकित्सक से सलाह जरूर लें। जिला मलेरिया रोग अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया कि जनपद में डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण् अभियान के अधीन पांच रैलियां एवं विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाकर स्कूली छात्रों को डेंगू से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। अब तक 25 स्कूलों में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। 

बीते वर्ष 3 मौत, 901 मरीज मिले 
बीते वर्ष डेंगू का प्रकोप इस कदर रहा कि 901 लोग इसकी चपेट में आए और 3 लोगों की मौत हो गई। इस बार डेंगू का प्रभाव अधिक ना हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक करने में जुटा है। जिससे इसके फैलाव को रोका जा सकें। 
 

comments

.
.
.
.
.